Get App

Thaksin Shinawatra: थाईलैंड के पूर्व PM थाकसिन शिनवात्रा जाएंगे जेल, सुप्रीम कोर्ट ने एक साल के लिए जेल में रहने का दिया आदेश

Thailand: 76 साल के थाकसिन शिनवात्रा अगस्त 2023 में कई सालों के निर्वासन के बाद थाईलैंड लौटे थे। भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के मामलों में उन्हें आठ साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसे बाद में शाही माफी के तहत कम करके एक साल कर दिया गया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 1:11 PM
Thaksin Shinawatra: थाईलैंड के पूर्व PM थाकसिन शिनवात्रा जाएंगे जेल, सुप्रीम कोर्ट ने एक साल के लिए जेल में रहने का दिया आदेश
कोर्ट ने कहा अस्पताल में रहने को जेल की सजा के रूप में नहीं गिना जा सकता

Thaksin Shinawatra: थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मंगलवार को थाईलैंड के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल की जेल की सजा काटने का आदेश दिया है। कोर्ट का कहना है कि 2023 में उनकी सजा को जिस तरह से अस्पताल में काटा गया, वह 'गलत और कानूनी नहीं' था। कोर्ट का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब थाईलैंड में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। थाकसिन पिछले हफ्ते बिना किसी घोषणा के देश छोड़कर दुबई चले गए, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह जेल से बचने के लिए भागे हैं। उनकी बेटी पेटोंगटार्न शिनवात्रा को हाल ही में प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

76 साल के थाकसिन शिनवात्रा अगस्त 2023 में कई सालों के निर्वासन के बाद थाईलैंड लौटे थे। भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के मामलों में उन्हें आठ साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसे बाद में शाही माफी के तहत कम करके एक साल कर दिया गया था। हालांकि, जेल में रहने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें मेडिकल कारणों से अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। सार्वजनिक रूप से उनकी इस रिहाई को 'बैकडोर डील' और 'विशेष ट्रीटमेंट' के आरोपों से जोड़ा गया था। वह फरवरी 2024 में अस्पताल से ही पैरोल पर रिहा हो गए थे।

क्यों दिया गया यह आदेश?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें