Thaksin Shinawatra: थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मंगलवार को थाईलैंड के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल की जेल की सजा काटने का आदेश दिया है। कोर्ट का कहना है कि 2023 में उनकी सजा को जिस तरह से अस्पताल में काटा गया, वह 'गलत और कानूनी नहीं' था। कोर्ट का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब थाईलैंड में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। थाकसिन पिछले हफ्ते बिना किसी घोषणा के देश छोड़कर दुबई चले गए, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह जेल से बचने के लिए भागे हैं। उनकी बेटी पेटोंगटार्न शिनवात्रा को हाल ही में प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया।