Get App

Harvard University: अब हार्वर्ड में विदेशी छात्रों को नहीं मिलेगा दाखिला, ट्रंप प्रशासन ने लगाई रोक

Harvard University: ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को विदेशी छात्रों को दाखिला देने से रोक दिया है। अभी जो विदेशी छात्र हार्वर्ड में पढ़ रहे हैं, तो उन्हें या तो कहीं और ट्रांसफर करना होगा, या वे अपना लीगल स्टेटस खो देंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 23, 2025 पर 12:05 AM
Harvard University: अब हार्वर्ड में विदेशी छात्रों को नहीं मिलेगा दाखिला, ट्रंप प्रशासन ने लगाई रोक
अभी जो विदेशी छात्र हार्वर्ड में पढ़ रहे हैं, तो उन्हें या तो कहीं और ट्रांसफर करना होगा, या वे अपना लीगल स्टेटस खो देंगे।

Harvard University: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने गुरुवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दाखिला देने से रोक दिया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने विभाग को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) प्रमाणपत्र को समाप्त करने का आदेश दिया है।

इस कदम का मतलब है कि अब हार्वर्ड अब अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दाखिल नहीं दे सकेगा। अभी जो विदेशी छात्र हार्वर्ड में पढ़ रहे हैं, तो उन्हें या तो कहीं और ट्रांसफर करना होगा, या वे अपना लीगल स्टेटस खो देंगे।

ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड पर क्यों लगाई रोक?

नोएम ने कहा, "ट्रंप प्रशासन हार्वर्ड को उसके कैंपस में हिंसा, यहूदी-विरोध और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सहयोग करने के लिए जवाबदेह ठहरा रहा है। यूनिवर्सिटी के लिए विदेशी छात्रों को नामांकन करना और उनकी अधिक ट्यूशन फीस से अरबों डॉलर के एंडोमेंट्स बढ़ाना एक अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें