Get App

Trump Tariff on Gold: गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं, ट्रंप ने कर दिया क्लियर

Trump Tariff on Gold: यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) के एक फैसले से दुनियाभर के बुलियन मार्केट में हलचल मच गई थी। गोल्ड फ्यूचर्स के दाम भी बढ़ गए थे। लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्थिति साफ की है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 7:37 AM
Trump Tariff on Gold: गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं, ट्रंप ने कर दिया क्लियर
CBP पत्र से पैदा हुए भ्रम के कारण अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतें शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं।

Trump Tariff on Gold: पिछले कुछ दिनों से अटकलें लग रही थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड गोल्ड (Gold) पर भी भारी भरकम टैरिफ लगा सकते हैं। एक संघीय फैसले ने गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतें भी काफी बढ़ा दी थी। साथ ही, दुनिया भर के बुलियन मार्केट में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि सोने के आयात पर अमेरिका में टैरिफ (शुल्क) नहीं लगाया जाएगा।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई

पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने संकेत दिया था कि प्रशासन जल्द ही नई पॉलिसी लाएगा, जो यह स्पष्ट करेगी कि गोल्ड बार पर आयात कर लगेगा या नहीं। यह बयान उस समय आया जब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें