रेसिप्रोकल टैरिफ की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 अगस्त से होगी लागू; ट्रंप ने 7 देशों पर लगाया नया शुल्क

Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने की डेडलाइन बढ़ा दी है। पहले यह टैरिफ 9 जुलाई से लागू होने वाली थी, लेकिन अब 1 अगस्त से लागू होगी। जानिए ट्रंप किन देशों पर टैरिफ लगाने वाले हैं और उन्होंने डेडलाइन क्यों बढ़ाई है।

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 11:58 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने सोमवार, 7 जुलाई को जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ को 9 जुलाई तक टाला था। इसका मकसद अमेरिका और बाकी देशों के बीच व्यापारिक समझौता करना था। यह डेडलाइन जल्द खत्म होने वाली है। लेकिन, अभी तक सिर्फ दो देशों- ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही अमेरिका का व्यापारिक करार हुआ है। जिन देशों के साथ बातचीत सकारात्मक दिशा में नहीं बढ़ी, उन पर ट्रंप ने टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

किन देशों पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ

ट्रंप ने सोमवार, 7 जुलाई को सबसे पहले जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पर 30%, कजाख्स्तान पर 25%, मलेशिया पर 25%, लाओस पर 40% और म्यांमार पर 40% टैरिफ लगाने की बात कही है।


1 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट (Karoline Leavitt) ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जल्द ही 12 और देशों को औपचारिक टैरिफ नोटिफिकेशन भेजने वाले हैं। लेविट के मुताबिक, रेसिप्रोकल टैरिफ को अब 1 अगस्त तक टाल दिए गए हैं। पहले ये टैरिफ 9 जुलाई से लागू होने थे। ट्रंप इस डेडलाइन एक्सटेंशन को औपचारिक रूप देने के लिए एक्जीक्यूटिव लेटर्स जारी करेंगे।

कैरोलीन लेविट ने कहा, 'ये पत्र ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर पोस्ट किए जाते रहेंगे, जैसे कि हमने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ किया था।'

ट्रंप का फोकस कस्टमाइज्ड डील पर

ट्रंप अलग-अलग देशों के साथ कस्टमाइज्ड ट्रेड एग्रीमेंट्स (Tailor-made Trade Deals) करने पर फोकस कर रहे हैं। साथ ही, अगर बातचीत में प्रगति नहीं होती, तो वे नई टैरिफ नोटिफिकेशन की एक और लहर जारी करने की तैयारी में हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा,'राष्ट्रपति अमेरिकी जनता और श्रमिकों के हितों की रक्षा करने वाले व्यक्तिगत व्यापार समझौते करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि अगर समझौते तय नहीं होते, तो आने वाले हफ्तों में 12 और देशों को रेसिप्रोकल या नए टैरिफ की जानकारी औपचारिक रूप से भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, 'ये पत्र समय आने पर सार्वजनिक किए जाएंगे।'

अगले 48 घंटे में होंगे बड़े ऐलान

अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने भी कहा कि ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे, जिससे समझौतों के लिए बातचीत का रास्ता खुला रहेगा। उन्होंने CNBC के 'स्क्वाक बॉक्स' पर कहा, 'अगले 48 घंटों में कई व्यापार घोषणाएं होंगी। कुछ दिन व्यस्त रहने वाले हैं।'

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने फिर शुरू किया टैरिफ वॉर: जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% शुल्क, क्या भारत के साथ होगी मिनी ट्रेड डील?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।