Trump Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ी योजना को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत कुछ विशेष दवाओं की कीमतों को घटाने के लिए सरकार इसे विदेशी कीमतों से जोड़ेगी। यह जानकारी POLITICO को मामले से परिचित तीन लोगों ने दी है। जानकारी के मुताबिक ट्रंप अगले हफ्ते की शुरुआत में एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर साइन कर सकते हैं, जिसमें अमेरिका के सहयोगियों को "मोस्ट फेवर्ड नेशन" नीति लागू करने का निर्देश दिया जाएगा। यह नीति मेडिकेयर कार्यक्रम के तहत आने वाली कुछ दवाओं पर लागू होगी।