Trump Tariffs: ट्रेड डील के बाद अब हल्की हुई टैरिफ की मार, पाकिस्तान के सामानों पर 19% की दर से लगेगा शुल्क

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ की दरों में बदलाव किया है। इससे जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साइन कर दिया है। इसके तहत पाकिस्तान के सामानों पर 19% टैरिफ लगाया गया है। जानिए पहले पाकिस्तान पर टैरिफ की दर क्या थी और भारतीय सामानों पर कितना टैरिफ है?

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने पाकिस्तान समेत कुछ देशों पर टैरिफ की दरों में बदलाव को लेकर एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने पाकिस्तान समेत कुछ देशों पर टैरिफ की दरों में बदलाव को लेकर एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है। इसके तहत पाकिस्तान के सामानों पर अब 19% की दर से टैरिफ लगाया जाएगा। पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के सामानों पर 29% की दर से टैरिफ लगाने का ऐलान किया था लेकिन अब जब आखिरी लिस्ट आई है तो टैरिफ में भारी कटौती हुई है। खास बात ये है कि यह ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक ट्रेड एग्रीमेंट हो चुका है जिसके तहत पाकिस्तान के तेल भंडार को डेवलप करने और टैरिफ कम करने पर बात बनी थी।

US-Pakistan Trade Deal: क्या हुई है डील?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा कि पाकिस्तान के साथ एक डील हुी है। इसके तहत दोनों देशों के बीच पाकिस्तान के भारी-भरकम तेल भंडार को विकसित करने पर समझौता हुआ है। ट्रंप ने तो यहां तक कहा कि एक दिन ऐसा भी हो सकता है, भारत को भी पाकिस्तान तेल बेचे। ट्रंप ने कहा कि फिलहाल ऐसी तेल कंपनी की खोज की जा रही है जो दोनों देशों के बीच की साझेदारी को कमान संभाल सके।


नई दरें 7 अगस्त से होंगी लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जो नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है, उसके मुताबिक नए टैरिफ आदेश जारी होने के सात दिन बाद यानी 7 अगस्त से प्रभावी होगा। भारत की बात करें तो अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 25% की दर से टैरिफ लगाया है और पेनल्टी भी लगाई है लेकिन पेनल्टी कितनी है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। अमेरिका का कहना है कि अगर कोई देश किसी और देश के नाम से सामान भेजकर टैक्स से बचने की कोशिश करता है, तो उस पर 40% अतिरिक्त टैक्स लगाया जाएगा।

Trump Tariff : क्या है ट्रंप के नए टैरिफ ऑर्डर में

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 01, 2025 2:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।