Credit Cards

Trump Tariffs: 'अगले 24 घंटे में बढ़ाएंगे टैरिफ', ट्रंप ने भारत को फिर दी धमकी

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अगले 24 घंटों में टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। भारत ने इससे पहले अमेरिका और यूरोपीय संघ पर रूस से खरीदारी पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाकर पलटवार किया था। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 6:30 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाला देश है और वह अच्छा व्यापारिक साझीदार नहीं है।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फिर धमकी दी कि वह भारत पर टैरिफ 'काफी ज्यादा' बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह यह कदम अगले 24 घंटों के भीतर उठाएंगे।

CNBC से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाला देश है और वह कोई 'बहुत अच्छा व्यापारिक साझेदार' नहीं है। उन्होंने कहा, 'हम 25% टैरिफ पर सहमत हुए थे। , लेकिन मुझे लगता है कि मैं इसे अगले 25 घंटों में काफी ज्यादा बढ़ाने जा रहा हूं। क्योंकि भारत लगातार रूस से खरीदारी कर रहा है। वह युद्ध मशीन को ईंधन दे रहा है।'

रूस से तेल खरीद पर नाराज ट्रंप


ट्रंप का यह ताजा बयान उस दिन के बाद आया है, जब उन्होंने भारत को रूस से तेल खरीदने पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत 'रूसी तेल की भारी मात्रा' खरीद रहा है और उसे 'भारी मुनाफे' पर बेच रहा है। सोमवार को उन्होंने कहा था, 'उन्हें (भारत को) परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन से कितने लोग मारे जा रहे हैं।'

भारत ने किया था पलटवार

भारत ने सोमवार को अमेरिका और यूरोपीय संघ की आलोचना को 'अनुचित और गैर-जरूरी' बताते हुए कड़ा पलटवार किया था। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा था कि इस मुद्दे पर अमेरिका और यूरोप दोहरे मानदंड अपना रहे हैं। क्योंकि वे खुद रूस के साथ व्यापार जारी रखे हुए हैं। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यूरोप-रूस व्यापार में सिर्फ ऊर्जा ही नहीं, बल्कि उर्वरक, खनन उत्पाद, रसायन, लोहा-इस्पात और मशीनरी व परिवहन उपकरण भी शामिल हैं।

पहले भी दी थी टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी

पिछले सप्ताह ट्रंप ने भारत से आने वाले सामान पर न्यूनतम 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जो इस सप्ताह के अंत तक लागू होने वाला था। फिलहाल भारतीय सामान पर 10% न्यूनतम शुल्क लगता है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो नया टैरिफ रेट कितना होगा।

यह भी पढ़ें : Brokerage Report : Power OEM कंपनियों पर UBS की रिपोर्ट, जानिए किन कंपनियों पर है बुलिश नजरिया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।