अमेरिका ने चीन के सेमीकंडक्टर्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी सरकार ने 23 दिसंबर को कहा कि जून 2027 से चीन से सेमीकंडक्टर्स के आयात पर टैरिफ लगेगा। इसके रेट का ऐलान कम से कम एक महीने पहले कर दिया जाएगा।
अमेरिका ने चीन के सेमीकंडक्टर्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी सरकार ने 23 दिसंबर को कहा कि जून 2027 से चीन से सेमीकंडक्टर्स के आयात पर टैरिफ लगेगा। इसके रेट का ऐलान कम से कम एक महीने पहले कर दिया जाएगा।
अमेरिका सरकार का यह ऐलान चीन से चिप के इंपोर्ट की एक साल से चल रही जांच के बाद आया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार ने इस जांच का आदेश दिया था। यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव इस मामले की जांच कर रहे थे।
अमेरिकी सरकार की रिलीज में कहा गया है, "सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में प्रभुत्व की चीन की कोशिश अनुचित है। इससे अमेरिकी व्यापार में बाधा आती है, जिससे इसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।" वॉशिंगटन में चीन की एम्बैसी की तरफ से इस मसले पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई गई।
अमेरिका सरकार का यह ऐलान तब आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ टेंशन कम करने की कोशिश कर रहे थे। अमेरिका की कोशिश से चीन से रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई हासिल करने की रही है। ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनियों को रेयर अर्थ मिनरल्स की जरूरत पड़ती है, जिस पर चीन का नियंत्रण है। चीन ने रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई पर प्रतिबंध लगा रखा है।
अमेरिका रेयर अर्थ मिनरल्स पर चीन की रोक को टालने के लिए बातचीत कर रहा है। इसके लिए ट्रंप ने उस कानून का भी वापस ले लिया, जिसमें यूएस टेक कंपनियों पर चीन की ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को एक्सपोर्ट करने पर प्रतिबंध है। अमेरिका उस नियम पर भी पुनर्विचार कर रहा है, जिसके तहत एनवीडिया के दूसरे सबसे पावरफुल एआई चिप्स की सप्लाई चीन को की जा सकती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।