Credit Cards

उम्मीद है शांति बनी रहेगी...भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिया बड़ा बयान

India-Pakistan tension: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी समझ की तारीफ़ की। उन्होंने कहा, “दोनों देशों के पास बहुत ताकतवर, समझदार नेता हैं। जो टकराव पहले बढ़ रहा था, वह अब थम गया है और उम्मीद है कि ऐसे ही शांति बनी रहेगी

अपडेटेड May 13, 2025 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है

India-Pakistan tension: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत-पाकिस्तान में तनाव 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। 10 मई को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 10 मई को एक अस्थायी सीजफायर की घोषणा की। वहीं एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान के तनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी समझ की तारीफ़ की। उन्होंने कहा, “दोनों देशों के पास बहुत ताकतवर, समझदार नेता हैं। जो टकराव पहले बढ़ रहा था, वह अब थम गया है और उम्मीद है कि ऐसे ही शांति बनी रहेगी।” डोनाल्ड ट्रंप ने आगे मज़ाकिया अंदाज में कहा, “शायद हम दोनों को साथ लाकर एक अच्छा डिनर भी करा सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह तनाव अगर और बढ़ता तो इससे लाखों लोगों की जान जा सकती थी, क्योंकि यह छोटा सा विवाद धीरे-धीरे बड़ा संघर्ष बनता जा रहा था।


भारत-पाकिस्तान को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा

अमेरिका-सऊदी निवेश फोरम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका सबसे बड़ा सपना दुनिया में शांति और एकता लाना है। उन्होंने कहा, "मुझे युद्ध पसंद नहीं है। मेरी सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि मैं शांतिदूत बनूं और लोगों को एक साथ जोड़ूं।" ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उनके प्रशासन ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, "हमने एक ऐतिहासिक युद्धविराम करवाया, और इसके लिए मैंने व्यापार को एक जरिया बनाया। मैंने कहा – चलो एक सौदा करते हैं, चलो व्यापार करें। लेकिन परमाणु मिसाइलों का नहीं, बल्कि उन शानदार चीजों का जो आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।