Credit Cards

क्या ट्रंप बीमार हैं? अमेरिकी राष्ट्रपति को क्या है दिक्कत? कब होगी जांच?

Trump Health: पिछले साल जब अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे थे, उस समय डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन आमने-सामने थे। यह तो तय था कि इनमें से जो भी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतता, वह अमेरिका का सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनता। बिडेन ने बाद में अपनी स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं के चलते नाम वापस ले लिया और कमला हैरिस ने ट्रंप के खिलाफ मैदान में मोर्चा संभाला। अब ट्रंप जीतकर अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन चुके हैं लेकिन अब उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 11:15 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य की आज शुक्रवार को जांच होनी है। उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ समय से चिंताएं जताई जा रही हैं क्योंकि पिछले कुछ महीने से उनके शरीर पर चोट और सूजन दिखी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य की आज शुक्रवार को जांच होनी है। उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ समय से चिंताएं जताई जा रही हैं क्योंकि पिछले कुछ महीने से उनके शरीर पर चोट और सूजन दिखी। अब उनके स्वास्थ्य को लेकर बुधवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट (Karoline Leavitt) ने खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह राष्ट्रपति ट्रंप वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर (Walter Reed Medical Center) जाएंगे, जहां वह सैनिकों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। कैरोलिन ने बताया कि इसके अलावा वह अपने स्वास्थ्य की हर साल होने वाली अपनी शारीरिक जांच भी कराएंगे। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप मिडिल ईस्ट जाने पर विचार कर रहे हैं।

क्या कहना है Trump का?

राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे अधिक उम्र वाले राष्ट्रपति बन गए थे। वह लगातार खुद के स्वस्थ होने का दावा करते रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने का था कि वह 30 पहले जैसे थे, वैसे ही अभी या उससे बेहतर महसूस कर रहे हैं। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में कब मेडिकल टेस्ट कराया था, उसके बारे में कम ही खुलासा किया था। बता दें कि ट्रंप से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन थे। उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं के चलते पिछले साल हुए चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था।


क्यों उठ रहे सवाल और डॉक्टर्स का क्या कहना है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 79 साल के हैं और उन्होंने छह महीने पहले ही 11 अप्रैल को अपने स्वास्थ्य की जांच कराई थी। हालांकि उसके बाद ट्रंप के टखने सूजे हुए और उनके दाहिने हाथ पर लंबे समय से बने चोट के निशान के साथ दिखे। व्हाइट हाउस ने जुलाई में बताया था कि ट्रम्प की धमनी की बीमारी क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी का इलाज हुआ था लेकिन डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य बेहतर पाया है। डॉक्टर्स का कहना है कि ट्रंप के टखने में जो सूजन है, वह नस की इसी बीमारी से जुड़ा है जिसमें नसों के अंदर की वॉल्व को नुकसान होता है और इसमें पैर से ह्रदय की तरफ खून जाने में दिक्कत होती है। कैरोलिन ने पहले इसे 70 वर्ष से इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में होने वाली एक सामान्य दिक्कत बताया था। क्लिवलैंड क्लिनिक के मुताबिक यह दिक्कत करीब 20 में से एक को होती है।

व्हाइट हाउस के डॉक्टर सीन बारबाबेला (Sean Barbabella) ने बाद में कहा था कि ट्रंप में डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT) यानी धमनियों से जुड़ी बीमारियों के कोई लक्षण नहीं मिले। उनका कहना है कि ट्रंप में हार्ट या किडनी से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं है। व्हाइट हाउस का कहना है कि डोनाल्ड ट्रम्प के हाथ पर महीनों से जो चोट बनी हुई है, वह बार-बार हाथ मिलाने के चलते सॉफ्ट टिशू में मामूली जलन के चलते है और और यह कार्डियोवैस्कुलर को लेकर हो रही एस्पिरिन थेरेपी का साइड इफेक्ट है।

फ्रांस में छाया राजनीतिक तूफान, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले 48 घंटे में करेंगे नए पीएम का ऐलान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।