Iran Attack US Base: क्या ईरान ने अपनी जनता को दिया धोखा? अमेरिका को बताकर किया था कतर एयरबेस पर हमला

Iran Attack on US base in Qatar: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कतर एयरबेस पर हमलों के बारे में अमेरिका को पहले से सूचना देने के लिए ईरान को धन्यवाद दिया। ईरानी हमले के कुछ घंटों बाद ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि ईरान का यह हमला काफी कमजोर था। ट्रंप के मुताबिक, ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर 14 मिसाइलों को लॉन्च किया था, जिसमें से 13 को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
Iran Targets US Air Base In Qatar: ईरान ने सोमवार की रात कतर में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल से हमला बोला था

Iran Attack on US base in Qatar: ईरान ने सोमवार (23 जून) रात कतर के अल उदीद एयरबेस पर तैनात अमेरिकी सैनिकों पर हमला कर दिया। खबर है कि एयरबेस पर हमले की जानकारी ईरान ने पहले ही अमेरिका को दे दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हमलों के बारे में अमेरिका को पहले से सूचना देने के लिए ईरान को धन्यवाद दिया। ईरानी हमले के कुछ घंटों बाद ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि ईरान का यह हमला काफी कमजोर था। ट्रंप के मुताबिक, ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर 14 मिसाइलों को लॉन्च किया था, जिसमें से 13 को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। जबकि एक को छोड़ दिया।

ईरानी हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया, "ईरान ने आधिकारिक तौर पर हमारे द्वारा उनके परमाणु प्रतिष्ठानों को नष्ट करने का बहुत ही कमज़ोर जवाब दिया है, जिसकी हमें उम्मीद थी और उसने बहुत प्रभावी ढंग से इसका जवाब दिया है। 14 मिसाइलें दागी गईं, जिसमें से 13 को गिरा दिया गया और 1 को छोड़ दिया गया, क्योंकि यह एक गैर-खतरनाक दिशा में जा रही थी। मुझे यह रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है कि किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने इसे अपने सिस्टम से बाहर निकाल दिया है। उम्मीद है कि आगे कोई नफरत नहीं होगी। मैं ईरान को हमें पहले से सूचना देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिससे किसी की जान नहीं गई और कोई भी घायल नहीं हुआ। शायद ईरान अब क्षेत्र में शांति और सद्भाव की ओर बढ़ सकता है और मैं उत्साहपूर्वक इजरायल को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!"


ईरान ने सोमवार रात कहा कि उसने कतर के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर तैनात अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया है। यह घोषणा सरकारी टेलीविजन पर की गई। स्क्रीन पर एक कैप्शन में इसे 'अमेरिका की आक्रामकता के लिए ईरान के सशस्त्र बलों द्वारा करारा जवाब' कहा गया।

ईरान ने कहा कि अल उदीद अड्डे पर उसके द्वारा किया गया मिसाइल हमला ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिका द्वारा गिराए गए बमों की संख्या के बराबर है। यह हमला ईरान से खतरे के मद्देनजर कतर द्वारा एहतियात के तौर पर अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के तुरंत बाद हुआ।

एक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ईरान ने पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैनिकों के लिए ऐन अल-असद बेस को भी निशाना बनाया। अमेरिकी सेना द्वारा ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर बमबारी के जवाब में ईरान ने मिसाइल दागे हैं। कतर ने बयान जारी कर वायु सेना अड्डे पर ईरानी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला कर तबाह करने का दावा किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में में यह जानकारी दी। अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार रविवार तड़के 4.30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हवाई हमला किया।

ये भी पढ़ें- Iran Israel War: ईरान-इजरायल के बीच 12 दिन का युद्ध खत्म, ट्रंप के ऐलान के बाद ईरानी विदेश मंत्री ने की सीजफायर की पुष्टि

इसके बाद ईरान ने भी इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की। ईरान के हमलों में तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम सहित कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार तेल अवीव और हाइफा में कई विस्फोट सुने गए।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jun 24, 2025 9:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।