US vs China Tariff War: अमेरिका और चीन के चल रही कारोबारी जंग थमने वाली है? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड डील की उम्मीद जताई। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई खास जानकारी या संकेत नहीं दिया कि कारोबारी लड़ाई के बीच दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बातचीत कैसे शुरू होगी। इससे पहले गुरुवार को चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने अमेरिका से चीन पर 'अत्यधिक दबाव' डालना बंद करने का आग्रह किया और किसी भी कारोबारी बातचीत में सम्मान की मांग की। हालांकि दोनों पक्षों में इस बात को लेकर गतिरोध बना हुआ है कि कौन इस बातचीत को शुरू करे।
US vs China Tariff War: क्या कहा ट्रंप ने?
अमेरिका और चीन के बीच चल रही कारोबारी जंग इस समय दुनिया भर में इस समय सबसे हॉट टॉपिक में है। इसे लेकर जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फोन करने वाले हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि वह चीन के साथ एक सौदा करने जा रहे हैं और यह बहुत अच्छा सौदा होगा।
US vs China Trade War: कहां तक पहुंची कारोबारी लड़ाई?
अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी लड़ाई लगातार आगे बढ़ रही है। एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बाकी देशों को रेसिप्रोकल टैक्स से राहत दे दी है लेकिन दूसरी तरफ चीन पर टैरिफ का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने चीन पर 145 फीसदी का टैरिफ लगाया हुआ है। हालांकि सिरिंज जैसे कुछ प्रोडक्ट्स पर 100 फीसदी के प्री-टैरिफ को मिलाकर इन पर कुल टैरिफ का भार 245 फीसदी तक चला जाता है। चीन इस पर भड़क भी चुका है और कह चुका है कि ऐसे तो अमेरिका दोबारा महान नहीं पाएगा।