अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और अरबपति बिजनेसमैन एलॉन मस्क (Elon Musk) की जो जोड़ी जिगरी यारों वाली मानी जा रही थी, उसमें अब दरार पड़ती नजर आ रही है। एक दिन पहले मस्क ने ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर निशाना साधते हुए इसे घिनौना और शर्मनाक करार दिया। अब ट्रंप ने कहा है कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि मस्क के साथ उनके अच्छे रिश्ते आगे कायम रह सकेंगे या नहीं। वह मस्क के सार्वजनिक विरोध से निराश हैं। यह पहली बार है, जब ट्रंप ने मस्क के साथ रिश्तों में आई खटास के बारे में पब्लिकली बात की है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा, "देखिए, एलॉन और मेरे बीच एक बेहद अच्छा रिश्ता था। मुझे नहीं पता कि हम इसे आगे और बरकरार रख सकेंगे या नहीं। उन्होंने मेरे बारे में सबसे अच्छी बातें कही हैं, और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरे बारे में बुरा नहीं कहा, लेकिन मुझे यकीन है कि यह आगे होगा।'
'बिल से पहले परेशानी नहीं थी, फिर अचानक हो गई'
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर मस्क के हमले, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंज्यूमर टैक्स क्रेडिट्स को हटाए जाने के प्रस्ताव से प्रेरित थे। ट्रंप के मुताबिक, "मैं एलॉन से बेहद निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है। वह बिल के आंतरिक कामकाज को यहां बैठे किसी भी व्यक्ति की तुलना में बेहतर जानते थे। उन्हें इससे कोई समस्या नहीं थी। अचानक उन्हें समस्या हो गई और यह तब हुई, जब उन्हें पता चला कि हम ईवी मैनडेट में कटौती करने जा रहे हैं।"
अपने बयान में ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क परेशान हैं क्योंकि वह ट्रंप के लिए काम करने से चूक गए। उन्होंने यह भी कहा, 'मस्क पहले नहीं हैं, लोग मेरे प्रशासन को छोड़ देते हैं... फिर कुछ वक्त बाद वे इसे बुरी तरह मिस करने लगते हैं, और उनमें से कुछ इसे गले लगाते हैं और उनमें से कुछ वास्तव में शत्रुतापूर्ण हो जाते हैं।"
मस्क ने ट्रंप के बयान को बताया झूठ
ट्रंप के इस बयान के थोड़ी ही देर बाद मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यह बात झूठी है कि मस्क को बिल की डिटेल्स पता थीं। उन्होंने लिखा, 'झूठ, यह बिल मुझे एक बार भी कभी नहीं दिखाया गया और रात में इतनी तेजी से पारित किया गया कि कांग्रेस में लगभग कोई भी इसे नहीं पढ़ सकता था!' इससे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर टेस्ला के सीईओ मस्क ने कहा था कि वह बिल का विरोध करते है क्योंकि इससे अमेरिकी सरकार के घाटे में बढ़ोतरी होगी।
मस्क ने इस बिल की निंदा करते हुए इसको आपत्तिजनक और गैरजरूरी खर्च से भरा बिल करार दिया है। उन्होंने इसका सपोर्ट करने वाले सांसदों की आलोचना करते हुए कहा, "जिन लोगों ने इसके लिए वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए। आप जानते हैं कि आपने गलत किया।" एक ओर मस्क ने ट्रंप के नए बिल को लेकर अपनी असहमति जताई है। वहीं, इस बिल को ट्रंप ने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' नाम दिया है।
बजट में 2 लाख करोड़ डॉलर की कटौती की योजना के साथ ट्रंप प्रशासन में आए थे मस्क
मस्क अमेरिकी सरकार के बजट में 2 लाख करोड़ डॉलर की कटौती करने की योजना के साथ ट्रंप प्रशासन में आए थे। उन्हें सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व सौंपा गया था। इस विभाग ने सरकारी खर्च कम करने के लिए कई फैसले लिए, जिनमें सरकारी विभागों में छंटनी, विदेशी सहायता और कई फंडिंग प्रोग्राम्स बंद किया जाना भी शामिल रहा। अरबों डॉलर की कटौती के बावजूद बजट में कटौती के तय लक्ष्य का बेहद कम हिस्सा हासिल हो सका। कुल खर्च में लगभग 1% कटौती हुई। साथ ही ट्रंप प्रशासन के अंदर विरोध के स्वर भी पैदा हुए। मस्क ने पिछले हफ्ते ट्रंप सरकार का साथ छोड़ दिया।