Credit Cards

Russia Ukraine War: 'हम इंतजार कर रहे हैं' रूस ने ठुकराया सीजफायर, जेलेंस्की बोले- अमेरिका से नहीं आया कोई कोई रिस्पांस

रूस ने मार्च में अमेरिका के 30 दिन के पूर्ण युद्ध विराम के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था, क्योंकि यूक्रेन ने कहा था कि वह इस प्रस्ताव पर सहमत होगा। इसके बाद युद्धरत पक्ष एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमलों में सीमित विराम लगाने पर सहमत हुए, जिसके लिए दोनों ने एक-दूसरे पर एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया

अपडेटेड Apr 06, 2025 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
Russia Ukraine War: रूस ने ठुकराया सीजफायर, जेलेंस्की बोले- अमेरिका से नहीं आया कोई कोई रिस्पांस

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस की ओर से बिना शर्त युद्धविराम के उनके प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद अमेरिका ने कोई रिस्पांस नहीं दिया है, जबकि इस पर यूक्रेन सहमत हो गया है। जेलेंस्की ने अपने शाम के संबोधन में कहा, "यूक्रेन ने अमेरिका के पूरे, बिना शर्त युद्ध विराम के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। पुतिन ने इनकार कर दिया है। हम अमेरिका के रिस्पांस का इंतजार कर रहे हैं - अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।"

रूस ने मार्च में अमेरिका के 30 दिन के पूर्ण युद्ध विराम के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था, क्योंकि यूक्रेन ने कहा था कि वह इस प्रस्ताव पर सहमत होगा। इसके बाद युद्धरत पक्ष एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमलों में सीमित विराम लगाने पर सहमत हुए, जिसके लिए दोनों ने एक-दूसरे पर एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

इस बीच, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखा है, देश पर एक बड़े मिसाइल और ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम सात लोग घायल हो गए। रूस ने एक दुर्लभ सीमा पार अग्रिम में यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक गांव पर कब्जा करने का भी दावा किया।


यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि रात भर रूस ने यूक्रेन पर 23 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों और 109 ड्रोन से हमला किया, जिससे छह क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा। वायु सेना ने कहा कि उसने 13 मिसाइलों और 40 ड्रोन को मार गिराया, जबकि 54 अन्य से कोई नुकसान नहीं हुआ।

जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि "रूसी हवाई हमलों की संख्या बढ़ रही है", जिससे यह साबित होता है कि "रूस पर दबाव अभी भी अपर्याप्त है"। दूसरी ओर, रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि वह ऊर्जा सुविधाओं पर हमलों पर अमेरिका की मध्यस्थता वाली रोक के बावजूद रूसी ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले जारी रखे हुए है।

जेलेंस्की ने X पर कहा, "इस तथ्य के बारे में चुप रहना कि रूस ही बैलिस्टिक मिसाइलों से बच्चों को मार रहा है, गलत और खतरनाक है। यह केवल मास्को में बैठे बदमाशों को युद्ध जारी रखने और कूटनीति को नजरअंदाज करने के लिए प्रोत्साहित करता है। कमजोरी से कभी युद्ध खत्म नहीं होता।"

शुक्रवार को जेलेंस्की के गृह नगर क्रिवी रिग पर मिसाइल हमले में 9 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। जेलेंस्की ने अमेरिकी दूतावास की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक "कमजोर" बयान है, जिसमें हमले के लिए रूस को दोषी नहीं ठहराया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।