North Carolina plane crash: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य के स्टेट्सविल शहर के एक क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर एक छोटा जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पूर्व नैस्कर ड्राइवर ग्रेग बिफल और उनके परिवार के सदस्यों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में NASCAR (नेशनल एसोसिएशन फॉर स्टॉक कार ऑटो रेसिंग) के पूर्व स्टार चालक ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। कुछ चश्मदीदों ने स्थानीय US रिपोर्ट में बताया कि बिजनेस जेट लैंडिंग की कोशिश के दौरान जमीन से टकराने पर आग के गोले में बदल गया।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के मुताबिक, सेसना सी 550 विमान गुरुवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, विमान ने सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ ही समय में वह वापस लौट आया। फिर दोबारा लैंड करने की कोशिश कर रहा था। तभी यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। यह प्रक्रिया मेडिकल जांच कार्यालय द्वारा पूरी की जा रही है। स्टेट्सविल के सिटी मैनेजर रॉन स्मिथ ने कहा कि यह घटना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। कई एजेंसियां मिलकर राहत और जांच का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जांच लगातार आगे बढ़ रही है। घटना के वीडियो में देखा गया कि आपातकालीन कर्मचारी तुरंत रनवे पर पहुंचे। वहां विमान का मलबा चारों ओर बिखरा हुआ था। आग की लपटों में घिरा था।
स्टेट्सविलरीजनल एयरपोर्ट के मैनेजर जॉन फर्ग्यूसन ने बताया कि अब दुर्घटनास्थल की जिम्मेदारी एफएए ने संभाल ली है। उन्होंने कहा कि अगली सूचना तक एयरपोर्ट बंद रहेगा, क्योंकि रनवे से मलबा हटाने और उसे सुरक्षित बनाने में समय लगेगा। एफएए ने बताया कि इस हादसे की जांच उनके साथ-साथ राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड भी करेगा। कुछ ही दिन पहले छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का एक मामला अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में भी सामने आया था।
55 वर्षीय ग्रेग बिफल ने 50 से अधिक नैस्कर रेस जीती थीं। इनमें कप सीरीज स्तर पर 19 जीत शामिल हैं। उन्होंने 2000 में ट्रक सीरीज चैंपियनशिप और 2002 में एक्सफिनिटी सीरीज का खिताब भी जीता था। उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर जोश स्टीन ने इस खबर को दिल दहला देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बिफल ने साहस और करुणा से भरा जीवन जिया।
'द गार्जियन' ने रिपोर्ट में दावा किया कि बिफल अपनी पत्नी क्रिस्टीना ग्रॉसु बिफल और बच्चों राइडर (5) और एम्मा (14) के साथ प्लेन में सवार थे। इस प्रोसेस में पहचाने गए तीन अन्य पीड़ित डेनिस बटन, उनके बेटे जैक और क्रेग वाड्सवर्थ थे। जेट हादसे के दिल दहला देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।