Interim Budget 2024 : बजट के बाद केमिकल सेक्टर में होगी शानदार कमाई, अभी निवेश करने का मौका

Union Budget 2024 : फर्स्ट कैपिटल फंड के को-फाउंडर अरुण चुलानी ने कहा कि कई सेक्टर में निवेश के लिए अच्छी संभावना दिख रही है। लेकिन, केमिकल सेक्टर ज्यादा अच्छा दिख रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि कई केमिकल कंपनियों के स्टॉक्स की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से नीचे आ गई हैं

अपडेटेड Jan 30, 2024 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024 : चुलानी ने कहा कि इनफ्लेशन को लेकर चिंता बनी हुई है। उधर, चीन की इकोनॉमी में अब भी सुस्ती दिख रही है। जियोपॉलिटिकल मसलों के जल्द समाधान की उम्मीद नहीं दिख रही। लेकिन, कॉर्पोरेट इंडिया के लिए संभावनाएं अच्छी बनी हुई हैं।

Interim Budget 2024 : केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश होने में दो दिन का समय बचा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी। हालांकि, यह अंतरिम बजट होगा, लेकिन इससे इकोनॉमी के कई सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स यह जानना चाहते हैं कि अभी कहां निवेश करने पर होगी मोटी कमाई? इस सवाल का जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने फर्स्ट कैपिटल फंड के को-फाउंडर अरुण चुलानी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिससे बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद कम है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों के बाद जो नई सरकार बनेगी वह पूर्ण बजट पेश करेगी। इसके जुलाई में आने की उम्मीद है।

बाजार में अनुशासन बनाए रखने से बनेगा मुनाफा

चुलानी ने कहा कि कई सेक्टर में निवेश के लिए अच्छी संभावना दिख रही है। लेकिन, केमिकल सेक्टर ज्यादा अच्छा दिख रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि कई केमिकल कंपनियों के स्टॉक्स की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से नीचे आ गई हैं। इसकी वजह केमिकल की कीमतों में आई नरमी है। हालांकि, निवेशक को समझने की जरूरत है कि अब बाजार में आसानी से पैसे बनाने का समय खत्म हो गया है। अब बाजार में अनुशासन बनाए रखना होगा। बाजार में आगे करेक्शन आ सकता है। यह करेक्शन मार्केट के लिए कंसॉलिडेशन होगा।


यह भी पढ़ें : Interim Budget Expectations 2024 Live

कॉर्पोरेट इंडिया के लिए आगे अच्छी संभावनाएं

उन्होंने कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। 2024 में पहले के मुकाबले ज्यादा लोग अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। हाल की घटनाओं को देखने से संकेत मिलता है कि केंद्र में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। उधर, अमेरिका में भी इस साल के आखिर में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं। इस बीच इनफ्लेशन को लेकर चिंता बनी हुई है। उधर, चीन की इकोनॉमी में अब भी सुस्ती दिख रही है। जियोपॉलिटिकल मसलों के जल्द समाधान की उम्मीद नहीं दिख रही। लेकिन, कॉर्पोरेट इंडिया के लिए संभावनाएं अच्छी बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन के लिए अभेद्य सुरक्षा कवच, CISF के 140 जवानों की टुकड़ी तैनात

इंफ्रास्ट्रक्टर की चमक भी बरकरार रहने की उम्मीद

अभी केमिकल सेक्टर की अच्छी कंपनियों में निवेश का मौका है। इसके अलावा वाटर ट्रीटमेंट, सोलर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनियों में भी निवेश के मौके दिख रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी अच्छी संभावना दिख रही है। पिछले कुछ सालों में इस सेक्टर पर सरकार का फोकस बढ़ा है। कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है। सरकार का फोकस जारी रहने पर इंफ्रास्ट्रक्चर की चमक आगे भी बनी रहेगी। आईटी सेक्टर की नजरें इंटरेस्ट साइकिल पर होंगी। खासकर अमेरिका और यूरोप में ऐसा होगा, क्योंकि आईटी कंपनियां विदेशी ग्राहकों पर ज्यादा निर्भर हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।