Cryptocurrencies Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया। दुनिया की सबसे बढ़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में तेजी रही लेकिन बिटकॉइन 23,000 डॉलर के नीचे नजर आया। इसमें 2 फीसदी की तेजी आई और ये 22,939 डॉलर पर कारोबार करता दिखा। साल 2022 की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन में 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर बीयर मार्केट पर हावी रहे तो कुछ दिनों में बिटकॉइन 24,000 डॉलर के लेवल को पार कर जाएगा। ईथेरियम भी 1,700 डॉलर के लेवल को पार कर चुका है लेकिन ये उस लेवल पर बरकरार नहीं रख पाया। ETH अपने सपोर्ट लेवल पर फिर पहुंचेगा। आज ग्लोबल क्रिप्टो बाजार 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर रहा।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 6 फीसदी से एक की गिरावट आई और यह 1,587 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। अभी हाल में ही पेरिस में Ethereum कम्यूनिटी कॉन्फरेंस (EthCC) में को-फाउंडर Vitalik Buterin ने कहा कि ईथर का नेटवर्क 55 फीसदी पूरा हो जाएगा, जब जल्द मर्ज का अपग्रेड पूरा हो जाएगा। इसके कारण ईथर की कीमतों में बीते हफ्ते तेजी नजर आई। पिछले हफ्ते ये 1,700 डॉलर के लेवल को पार कर गया था।
शीबा इनु में 5 फीसदी की तेजी रही और ये 0.000012 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। dogecoin भी 4 फीसदी की गिरावट रही और ये 0.06 डॉलर पर दिखाई दिया।
ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल
XRP, Solana, BNB, Litecoin, Stellar, Chainlink, Avalanche, Tether, Polygon, Uniswap, Polkadot, Apecoin, Tron में भी बीते 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली।
1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर रहा - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप
ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप बीते 24 घंटों में 2 फीसदी की गिरावट रही लेकिन ये तब भी 1 ट्रिलियन के ऊपर रहा। मार्केट कैप 1.11 ट्रिलियन डॉलर रहा। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर पर था। अभी ये अपने पीक से काफी पीछे है।