Credit Cards

ITC के शेयरों ने अच्छे नतीजों के बाद हिट किया 52 वीक हाई, एक्सपर्ट्स से जानिए कितनी लंबी रहेगी ये उड़ान

मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि पेपर और एग्रीकल्चर बिजनेस में मजबूत ग्रोथ के चलते कंपनी की आय और एबिटडा अनुमान से बेहतर रही है। वहीं कंपनी के सिगरेट कारोबार का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है

अपडेटेड Aug 02, 2022 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
शेयरखान ने भी इस स्टॉक पर अपनी 'buy' रेटिंग बनाए रखते हुए इस स्टॉक के लिए अपना टारगेट संशोधित करके 350 रुपये कर दिया है।

ITC shares hit 52 week high after good results : ITC के शेयर 2 अगस्त के शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 314.05 रुपये का 52 वीक हाई छुते नजर आए। बता दें कि कल ही कंपनी ने 30 जून 2022 को खत्म हुए पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जो बाजार को पसंद आए है।

आईटीसी के 1 अगस्त को आए नतीजों के मुताबिक 30 जून 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 33.46 फीसदी की बढ़त के साथ 4,462.25 करोड़ रुपये पर रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,343.44 करोड़ रुपये पर रहा था।

कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है। गौरतलब है कि CNBC TV18 के पोल में पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,050 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 39.25 फीसदी की बढ़त के साथ 19,831.27 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 14,240.76 करोड़ रुपये पर रहा था।


कंपनी ने बताया है कि पहली तिमाही में उसके सिगरेट कारोबार से होने वाली आय सालाना आधार पर 28.63 फीसदी की बढ़त के साथ 7,464.10 करोड़ रुपये पर रहीहै। जबकि इसी अवधि में कंपनी की गैर सिगरेट कारोबार की आय सालाना आधार पर 19.49 फीसदी की बढ़त के साथ 4,458.71 करोड़ रुपये पर रही है ।

Trade Spotlight : रेन इंडस्ट्रीज,महिंद्रा एंड महिंद्रा और मेट्रो ब्रैंड्स ने कल कराई जोरदार कमाई, अभी बनें रहें या निकलें?

आइए देखते है अब इस स्टॉक्स पर ब्रोकरजेज हाउस की क्या है राय

Morgan Stanley

विदेशी ब्रोकेरज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने आईटीसी की रेटिंग 'overweight' बनाए रखते हुए इसके लिए अपना टारगेट बढ़ाकर 330 रुपये प्रति शेयर कर दिया। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि पेपर और एग्रीकल्चर बिजनेस में मजबूत ग्रोथ के चलते कंपनी की आय और एबिटडा अनुमान से बेहतर रही है। वहीं कंपनी के सिगरेट कारोबार का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है।

मॉर्गन स्टेनली का यह भी कहना है कि कंपनी के मजबूत नतीजे और पॉजिटिव नियरटर्म अर्निंग ड्राइवर इस स्टॉक के लिए शुभ संकेत है।

CLSA

ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने भी इस स्टॉक की 'outperform' रेटिंग बनाए रखते हुए इसका टारगेट 330 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। सीएलएस का कहना है कि मोबिलिटी में आई रिकवरी के चलते कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन में भी जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। वहीं कंपनी के सिगरेट कारोबार के वॉल्यूम में 25 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है और उसका मार्जिन 74 फीसदी पर स्थिर है।

FMCG कारोबार में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है और इसका मार्जिन स्थिर है जबकि गैर FMCG कारोबार में तेज रिकवरी आई है। सीएलएसए ने आईटीसी को अपना सबसे बेहतर पिक घोषित किया है औऱ आईटीसी के वित्त वर्ष 2023-24 के आय अनुमान में 8 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

Motilal Oswal

वहीं मोतीलाल ओसवाल ने भी इस स्टॉक में अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हुए कहा कि इस स्टॉक में अभी और तेजी आने की उम्मीद है। कंपनी को डिमांड में अच्छी रिकवरी का फायदा मिलेगा। मोतीलाल ने इस स्टॉक को 'buy' रेटिंग दी है।

Sharekhan

शेयरखान ने भी इस स्टॉक पर अपनी 'buy' रेटिंग बनाए रखते हुए इस स्टॉक के लिए अपना टारगेट संशोधित करके 350 रुपये कर दिया है।

10.36 बजे के आसपास आईटीसी का शेयर एनएसई पर 3.15 रुपये यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 310.65 रुपये पर नजर आ रहा था।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।