Credit Cards

Cryptocurrencies Prices Today: 25000 डॉलर को पार करेगा बिटकॉइन, जानें एक्सपर्ट क्या दे रहे हैं सलाह

बिटकॉइन 2 फीसदी की बढ़त के साथ 23,179 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई।

Cryptocurrencies Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी का दौर नजर आ रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 2 फीसदी की बढ़त के साथ 23,179 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। साल 2022 की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन में 54 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, बीते महीनों में बिटकॉइन 19,000 से 24,000 डॉलर की रेन्ज में कारोबार करता नजर आया है।

जल्द 25,000 डॉलर पर आएगा बिटकॉइन

एक्सपर्ट के मुताबिक बिटकॉइन 23,000 डॉलर को पार कर गया, इसका मतलब है कि बुल अभी भी मार्केट पर हावी है। अगर बायर्स इसे 24,000 डॉलर पर लेकर जाते हैं तो ये एक महीने के अंदर 25,000 डॉलर के लेवल पर भी आ सकता है। ईथर 1600 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।


ईथर

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई और यह 1,657 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। पिछले हफ्ते ये 1,700 डॉलर के लेवल को पार कर गया था।

शीबा इनु और dogecoin

शीबा इनु में 2 फीसदी की तेजी रही और ये 0.000012 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। dogecoin भी 1 फीसदी की बढ़त रही और ये 0.06 डॉलर पर दिखाई दिया।

ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल

XRP, Solana, BNB, Litecoin, Stellar, Chainlink, Tether, Polkadot, Tron, Avalanche, Apecoin, Uniswap, Polygonमें बीते 24 घंटों में बढ़त देखने को मिली।

1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर रहा - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप बीते 24 घंटों में 2 फीसदी की तेजी रही और ये 1 ट्रिलियन के ऊपर रहा। मार्केट कैप 1.12 ट्रिलियन डॉलर रहा। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर पर था। अभी ये अपने पीक से काफी पीछे है।

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।