Credit Cards

Cryptocurrencies Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बहार, ईथर, बिटकॉइन और शीबा इनु में आई तेजी

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी नजर आई। बिटकॉइन 23000 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Aug 09, 2022 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 4 फीसदी की तेजी आई।

Cryptocurrencies Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी नजर आई। बिटकॉइन 23000 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 2 फीसदी की बढ़त के साथ 23,762 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। साल 2022 की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन में 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, बीते महीनों में बिटकॉइन 19,000 से 24,000 डॉलर की रेन्ज में कारोबार करता नजर आया है।

बिटकॉइन

क्रिप्टो एक्सचेज Zipmex Pte ने यूजर्स को आंशिक तौर पर बिटकॉइन और ईथर को ट्रेडिंग अकाउंट से विड्रा करने की इजाजत दे दी है। इससे अभी हाल में बिटकॉइन में आई गिरावट का असर जिन निवेशकों को पड़ा है, उनको इससे राहत मिलेगी।


ईथर

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 4 फीसदी की तेजी आई और यह 1,769 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। क्रिप्टो बाजार की तेजी में ईथर 1,700 डॉलर को पार कारोबार कर रहा है।

शीबा इनु और dogecoin

शीबा इनु में 2 फीसदी की तेजी रही और ये 0.000012 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। dogecoin भी एक फीसदी की बढ़त रही और ये 0.06 डॉलर पर दिखाई दिया।

ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल

XRP, Solana, BNB, Litecoin, Chainlink, Tether, Polkadot, Tron, Avalanche, Stellar, Apecoin, Uniswap, Polygon में बीते 24 घंटों में बढ़त देखने को मिली।

1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर रहा - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप बीते 24 घंटों में 2 फीसदी की बढ़त रही रहा और ये 1 ट्रिलियन के ऊपर रहा। मार्केट कैप 1.17 ट्रिलियन डॉलर रहा। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर पर था। अभी ये अपने पीक से काफी पीछे है।

Daily Voice : जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मंदी ने निवेश के लिए भारत को बनाया और ज्यादा आकर्षक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।