Credit Cards

Cryptocurrencies Prices Today: लगातार दूसरे दिन आई क्रिप्टो बाजार में रैली, Ethereum Classic चढ़ा 21%

आज बिटकॉइन की कीमत 23,000 डॉलर को पार कर गई है। Ethereum ब्लॉकचेन नेटवर्क में सॉफ्टवेयर अपग्रेड के खबरों ने क्रिप्टो बाजार को बूस्ट दिया है

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
Ethereum Classic में कल 30 फीसदी की रैली आई।

Cryptocurrencies Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज फिर रैली नजर आई। आज बिटकॉइन की कीमत 23,500 डॉलर को पार कर गई है। Ethereum ब्लॉकचेन नेटवर्क में सॉफ्टवेयर अपग्रेड के खबरों ने क्रिप्टो बाजार को बूस्ट दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन में आज 5 फीसदी की तेजी नजर आई। यह 23,868 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। साल 2022 की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन में 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

Ethereum Classic में आई 21 फीसदी की रैली

Ethereum Classic में कल 30 फीसदी की रैली आई आज इसमें 21 फीसदी की तेजी आ चुकी है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से Ethereum Classic का नंबर क्रिप्टो बाजार में 20वें नंबर पर आता है। Ethereum Classic को साल 2016 के सॉफ्टवेयर चेंज के बाद बनाया गया।


7 फीसदी चढ़ा ईथर

Ether में 7 फीसदी से अधिक की तेजी आई और यह 1,714 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। अभी हाल में ही पेरिस में Ethereum कम्यूनिटी कॉन्फरेंस (EthCC) में को-फाउंडर Vitalik Buterin ने कहा कि ईथर का नेटवर्क 55 फीसदी पूरा हो जाएगा, जब जल्द मर्ज का अपग्रेड पूरा हो जाएगा, जिसके कारण ईथर की कीमतों में तेजी नजर आ रही है।

शीबा इनु और dogecoin

शीबा इनु में 5 फीसदी की तेजी रही और ये 0.000015 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। dogecoin भी आज 5 फीसदी की बढ़त रही और ये 0.06 डॉलर पर दिखाई दिया।

ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल

XRP, Solana, BNB, Litecoin, Stellar, Chainlink, Apecoin, Avalanche, Polkadot, Tether, Polygon, Tron, Uniswap की कीमतें बीते 24 घंटों में हरे निशान पर नजर आई।

1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर रहा - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप बीते 24 घंटों में लगभग 4 फीसदी चढ़ा। मार्केट कैप 1.14 ट्रिलियन डॉलर रहा। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर पर था। अभी ये अपने पीक से काफी पीछे है।

Zomato में बिकवाली का दौर हुआ खत्म, स्टॉक में आगे 73% तक की तेजी मुमकिन : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।