Cryptocurrency Prices Today 17 June2022: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज 0.75 फीसदी बढ़ाने के एक दिन बाद ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर इसका असर नजर आया। 17 जून को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिकवाली का दौर नजर आया। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 8 फीसदी की गिरावट के साथ 20,567 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। बिटकॉइन में इस साल 54 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है।
दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी लगभग 10 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1,085 डॉलर पर आ गई। ये अपने 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर है। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज 7 फीसदी गिरकर 0.05 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, शीबा इनु में 5 फीसदी की तेजी रही और ये 0.000008 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।
ट्रिलियन डॉलर से नीचे रहा - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप
ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से भी नीचे आ गया। इसमें बीते 24 घंटों में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट रही। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 937 बिलियन डॉलर रहा। बीते हफ्ते में यह कई बार 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे रहा है। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर था लेकिन इस साल इसमें गिरावट जारी है।
ये रहा अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल
Stellar, Uniswap, XRP, Tether, Solana, Polkadot, Avalanche, Polygon, Chainlink, Terra Luna Classic, Cardano, Litecoin, और Tron की कीमतों में बीते 24 घंटों में 3 से 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
अमेरिका ने बढ़ाई ब्याज दरें
बीते शुक्रवार को अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े आए थे। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक मई में अमेरिका की महंगाई दर बढ़कर 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसके बाद फेडरल रिजर्व ने कल महंगाई से मुकाबले के लिए अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज 0.75 फीसदी बढ़ाया है। जुलाई में भी रेट बढ़ाने के संकेत दिए हैं।