अप्रैल में Jio के 16.8 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स बढ़े, एयरटेल के यूजर्स में 8.1 लाख का इजाफा

अप्रैल में Jio और Airtel के सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ी जबकि Vodafone Idea के यूजर्स की संख्या घटी

अपडेटेड Jun 17, 2022 पर 8:50 AM
Story continues below Advertisement
ट्राई के डेटा के मुताबिक रिलायंस जियो के 41.1 करोड़, भारती एयरटेल के 21.5 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के 12.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं

रिलायंस जियो ने सब्सक्राइबर आधार पर टेलीकॉम सेक्टर में एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित की है। ट्राई (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अप्रैल में 16.8 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े। इससे बाजार में कंपनी ने अपनी बढ़त मजबूत की। जबकि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के साथ ने 8.1 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) द्वारा गुरुवार को जारी मंथली सब्सक्राइबर डेटा के मुताबिक वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अप्रैल 2022 के दौरान लगभग 15.7 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स को खो दिया।

आंकड़ों के अनुसार, Jio ने 16.8 लाख यूजर्स जोड़े, जिससे उसके मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़कर 40.5 करोड़ हो गई। अप्रैल में भारती एयरटेल के यूजर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ। सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली टेल्को ने 8.1 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े। इस तरह एयरटेल के मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या 36.11 करोड़ तक बढ़ गई।


वोडाफोन आइडिया ने महीने के दौरान 15.68 लाख सब्सक्राइबर गंवाए और अप्रैल में इसके सब्सक्राइबर की संख्या घटकर 25.9 करोड़ रह गई। कुल मिलाकर ट्राई के आंकड़ों से पता चला है कि अप्रैल 2022 के अंत में भारत के कुल वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 114.3 करोड़ हो गई।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

अप्रैल के अंत में शहरी इलाकों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन घटकर 62.4 करोड़ हो गया। जबकि ग्रामीण इलाकों में सब्सक्रिप्शन 51.8 करोड़ तक पहुंच गया। ट्राई ने कहा "शहरी और ग्रामीण वायरलेस सब्सक्रिप्शन की मासिक वृद्धि दर क्रमशः -0.07 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत रही।"

मासिक आधार पर अप्रैल के अंत में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या थोड़ी बढ़कर 78.87 करोड़ हो गई। फिलहाल शीर्ष पांच सेवा प्रदाताओं की बाजार हिस्सेदारी 98.4 प्रतिशत है।

इन सेवा प्रदाताओं में रिलायंस जियो (41.1 करोड़), भारती एयरटेल (21.5 करोड़), वोडाफोन आइडिया (12.2 करोड़) शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 17, 2022 8:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।