सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 17, 2022 पर 8:10 AM
Story continues below Advertisement
RITES को Container Corporation Of India से 364.56 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) SBI CARDS AND PAYMENT SERVICES <GREEN>

Mastercard Asia के कामकाज पर रोक हटाने का RBI का फैसला


2) RITES <GREEN>

Container Corporation Of India से 364.56 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

3) BAJAJ AUTO <GREEN>

27 जून बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार होगा: सूत्र

4) BAJAJ HOLDINGS AND INVESTMENT <GREEN>

BAJAJ AUTO की 27 जून को बोर्ड बैठक, शेयर बायबैक पर विचार होगा: सूत्र

5) TATA MOTORS <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर में दबाव की आशंका है

6) TATA MOTORS DVR <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर में दबाव की आशंका है

7) WIPRO <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर में दबाव की आशंका है

8) ICICI BANK <RED>

कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर में दबाव की आशंका है

9) BHARTI AIRTEL <GREEN>

कंपनी ने अप्रैल में 8.16 लाख नए सब्रक्राइबर जोड़े

10) GUJARAT GAS <RED>

शेयर में आज भी गिरावट जारी रहने की आशंका है

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1-ZOMATO (Red)

ऊंची ब्याज दरों से कमाई पर दबाव, शेयर में बिकवाली की आशंका है

2-PAYTM (Red)

ऊंची ब्याज दरों से कमाई पर दबाव, शेयर में बिकवाली की आशंका है

3-CARTRADE TECH (Red)

ऊंची ब्याज दरों से कमाई पर दबाव, शेयर में बिकवाली की आशंका है

4-STAR HEALTH (Red)

ऊंची ब्याज दरों से कमाई पर दबाव, शेयर में बिकवाली की आशंका है

5-PB FINTECH (Red)

ऊंची ब्याज दरों से कमाई पर दबाव, शेयर में बिकवाली की आशंका है

6-DELHIVERY (Red)

ऊंची ब्याज दरों से कमाई पर दबाव, शेयर में बिकवाली की आशंका है

7-TATA ELXSI (Red)

वैल्यूएशन अधिक, शेयर में आज भी गिरावट की आशंका है

8-HAPPIEST MINDS (Red)

वैल्यूएशन अधिक, शेयर में आज भी गिरावट की आशंका है

9-IOC (Red)

अंडर रिकवरी के कारण शेयर में आज भी दबाव की आशंका

10-INTERGLOBE AVIATION (Green)

मांग बढ़ने से शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 17, 2022 8:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।