Credit Cards

Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी, 20000 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है बिटकॉइन

पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 5 फीसदी की बढ़त के साथ 19.885 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई

अपडेटेड Jun 20, 2022 पर 10:14 AM
Story continues below Advertisement
बिटकॉइन 20,000 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।

Cryptocurrency Prices Today 20 June2022: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज 0.75 फीसदी बढ़ाने के बाद से क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन की कीमतों में भारी गिरावट आई है। बिटकॉइन 20,000 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 5 फीसदी की बढ़त के साथ 19,885 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। बिटकॉइन में इस साल 57 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है।

ईथर में आई तेजी

दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी लगभग 11 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,068 डॉलर पर आ गई। ये अपने 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर है। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज 11 फीसदी गिरकर 0.05 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, शीबा इनु में 6 फीसदी की तेजी रही और ये 0.000008 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।


1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे रहा - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से भी नीचे रहा। इसमें बीते 24 घंटों में 6 फीसदी से अधिक की तेजी रही। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 914 बिलियन डॉलर रहा। बीते हफ्ते में यह कई बार 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे रहा है। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर था लेकिन इस साल इसमें गिरावट जारी है।

ये रहा अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल

Stellar, Uniswap, XRP, Tether, Solana, Polkadot, Avalanche, Polygon, Chainlink, Terra Luna Classic, Cardano, Litecoin, और Tron की कीमतों में बीते 24 घंटों में 4 से 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

अमेरिका ने बढ़ाई ब्याज दरें

बीते शुक्रवार को अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े आए थे। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक मई में अमेरिका की महंगाई दर बढ़कर 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसके बाद फेडरल रिजर्व ने कल महंगाई से मुकाबले के लिए अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज 0.75 फीसदी बढ़ाया है। जुलाई में भी रेट बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

Share Market Live Update- निफ्टी 15300 के ऊपर खुला, फोकस में Vodafone Idea, Dilip Buildcon

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।