Cryptocurrency Prices Today April 28: क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की कीमत आज फिर बढ़ गई। हालांकि, बिटकॉइन 40,000 डॉलर के नीचे कारोबार करता दिखा। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी 2% से अधिक बढ़कर 39,230 डॉलर पर आ गई। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो बाजार का मूल्य आज पिछले 24 घंटों में 3% से बढ़कर 1.9 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।
दूसरी ओर एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो ईथर एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,875 डॉलर पर आ गया। बिटकॉइन के बाद ये दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin की कीमत आज एक प्रतिशत से अधिक 0.14 डॉलर पर कारोबार कर रही थी जबकि शीबा इनु 0.5% गिरकर 0.000023 डॉलर हो गई।
ये रहा क्रिप्टो बाजार का हाल
Solana, Stellar, Polkadot, Cardano, Uniswap, Litecoin, Terra, Tron बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। वहीं, बीते 24 घंटों में XRP, Avalanche, Polygon में गिरावट नजर आई।
Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन में आई तेजी
भारत क्रिप्टो पर सोच समझकर लेगा फैसला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए कहा कि भारत इस डिजिटल करेंसी के रेगुलेशन पर सोच-समझ कर फैसला करेगा। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में कहा कि क्रिप्टो पर फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि हमें यह तय करना होगा कि जो भी उपलब्ध जानकारी है, उसके आधार पर उचित फैसला लिया जाए। इसमें जल्दबाजी नहीं की जा सकती। इसमें समय लगेगा।
वित्त मंत्री ने कही ये बात
वित्त मंत्री ने साफ किया कि सरकार ‘ब्लॉकचेन’ से जुड़ी तकनीक में इनोवेशन और उसे आगे बढ़ाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। सीतारमण ने कहा कि हमारा इरादा किसी भी तरह से इसे (क्रिप्टो से जुड़े इनोवेशन को) प्रभावित करना नहीं है।