Cryptocurrency Prices Today April 4: आज क्रिप्टो बाजार हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया। क्रिप्टो बाजार में आई तेजी के कारण क्रिप्टो मार्केट कैपिटल 2.14 ट्रिलियन डॉलर यानी 0.73 फीसदी बढ़ गई। बीते 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 94.07 डॉलर रहा। हालांकि, इसमें करीब 14.86 फीसदी की गिरावट रही।
DeFi का मौजूदा वॉल्यूम 13.72 बिलियन डॉलर रहा। बीते 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट के कुल वॉल्यूम में इसका हिस्सा 14. 58 फीसदी रहा। सभी स्थिर सिक्कों का वॉल्यूम 77.41 बिलियन डॉलर रहा, जो कि 24 घंटे के कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा का 82.29 प्रतिशत है।
बिटकॉइन की कीमत फिलहाल 36.03 लाख रुपये है, क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 40.66 फीसदी है। CoinMarketCap डेटा के अनुसार इसमें 0.30 प्रतिशत की कमी आई है।अगर डॉलर में बात की जाए तो बिटकॉइन 45000 डॉलर के ऊपर कारोबार करता नजर आया। एक समय डिजिटल टोकन 45,931 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 2022 में अब तक लगभग 0.6% (वर्ष-दर-तारीख या YTD) नीचे है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 30% दूर है।
Polygon, Litecoin, Stellar, Cardano, Uniswap, Terra हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए।
Polygon, Litecoin, Stellar, Cardano, Uniswap, Terra हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। वहीं, Solana, Terra, Polkadot में गिरावट आई। बिटकॉइन डॉट कॉम के अनुसार भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर 1 अप्रैल से डिजिटल एसेट पर टैक्स लगाने के लिए नए कानून को शुरू कर दिया है। संसद ने वित्त विधेयक को मंजूरी दे दी है। बजट में भी क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स कानून के तहत लाया गया था।