HDFC और HDFC Bank ने ट्रांसफॉरमेशनल विलय का ऐलान किया है। इस डील के तहत HDFC Bank में HDFC की 41% हिस्सेदारी होगी। हाउसिंग डिवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने सोमवार को बताया कि आज बोर्ड की मीटिंग में HDFC को HDFC Bank में विलय की मंजूरी दे दी गई है। इस विलय में कंपनी के शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स (कर्ज लेने वाले) भी शामिल होंगे।
HDFC ने कहा कि प्रस्तावित डील का मकसद HDFC Bank के हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो को बेहतर बनाना और इसका मौजूदा कस्टमर बेस बढ़ाना है।
HDFC और HDFC Bank का यह विलय फिस्कल ईयर 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा हो जाएगा।
क्या होगा शेयरों का अनुपात
HDFC Ltd और HDFC Bank का शेयर एक्सचेंज अनुपात कुछ इस तरह रहेगा। HDFC Bank के 2 रुपए फेस वैल्यू वाले 25 फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों के बदले HDFC के 1 रुपए फेस वैल्यू के 42 फुली पेड अप इक्विटी होंगे।
HDFC ltd के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि यह बराबरी का विलय है। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह बराबरी का विलय है। हमारा मानना है कि RERA के लागू होने, हाउसिंग सेक्टर को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिलने, अफोर्डेबल हाउसिंग को लेकर सरकार की पहल जैसे तमाम दूसरी चीजों के कारण हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस में बड़ी तेजी आएगी।"
दीपक पारेख ने आगे कहा, "पिछले कुछ साल में बैंकों और NBFC का कई रेगुलेशन बेहतर बनाया गया है। इससे विलय की संभावना बनी। इससे बड़ी बैलेंस शीट को बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर लोन के इंतजाम (underwriting) का मौका मिला। साथ ही इकोनॉमी की क्रेडिट ग्रोथ बढ़ी। अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा मिला और कृषि सहित सभी प्रायोरिटी सेक्टर को पहले से ज्यादा कर्ज दिया गया।"
HDFC के वाइस चेयरमैन और CEO केकी मिस्त्री ने भी दीपक पारेख की बात दोहराई। मिस्त्री ने कहा, "इस विलय से HDFC Bank ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से भी सबसे बड़ा लेंडर बन जाएगा। इससे HDFC Bank में FII को निवेश बढ़ाने का भी मौका मिलेगा।"
मिस्त्री ने आगे कहा कि रेगुलेटर की मंजूरी मिलने के बाद यह विलय लागू होगा। मिस्त्री ने कहा, "HDFC को लिक्विडिटी रेशियो मेंटेन करने की जरूरत होगी। पिछले कुछ साल में नियमों में बदलाव से विलय की चुनौतियां कम हो गई हैं। HDFC Bank पर 100% शेयरहोल्डर्स का अधिकार होगा। वहीं NBFCs को अब बैंकों की तरह सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए।"
मिस्त्री ने बताया कि दोनों कंपनियों के विलय से FII का निवेश और 7-8% तक बढ़ जाएगा।
HDFC और HDFC Bank का विलय फिस्कल ईयर 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा हो सकता है। HDFC ने कहा कि प्रस्तावित ट्रांजैक्शन से HDFC Bank अपना हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो और कस्टमर बेस बढ़ा सकता है।