टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की योजना यूनाइटेड किंगडम (यूके) में तीन साल में नौकरियों के 5 हजार मौके तैयार करने की है। कंपनी ने आज कहा कि यह लगातार निवेश और टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए यूके ने नौकरियों की बारिश करेगी। अपनी निवेश योजना के तहत भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी का कहना है कि यह लंदन में एक एआई एक्सपीरिएंस जोन डिजाइन स्टूडियो लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए कंपनी यूके के साथ लॉन्ग टर्म साझेदारी को और मजबूत कर रही है। कंपनी ने यह ऐलान सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के अगले दिन किया है।
TCS के लिए कितना अहम है यूके?
टीसीएस के प्रमुख (यूके और आयरलैंड) विनय सिंघवी का कहना है कि टीसीएस के लिए यूके दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है जिसके चलते यह इसकी निवेश रणनीति के लिए काफी अहम हो जाता है। एआई एक्सपीरियंस जोन पूरे यूके में बिजनेसेज के साथ मिलकर इनोवेशन को बढ़ावा देने में मदद करेगी, जिससे एआई और नई तकनीकों में बढ़त बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा उनका कहना है कि कंपनी यूके के सभी चारों देशों में इनोवेशन, पीपुल और स्किल्स में निवेश से यूके में इसका दायरा बढ़ाना जारी रहेगा।
टीसीएस की यूके की कंपनियों के साथ 50 साल की लंबी साझेदारी है। कंपनी का कहना है कि अब तक इसने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और टैलेंट डेवलपमेंट के जरिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 42 हजार नौकरियां तैयार की। कंपनी का कहना है कि एआई एक्सपीरिएंस जोन और लंदन डिजाइन स्टूडियो इसकी फ्लैगशिप पेसपोर्ट फैसिलिटी के नए रूप हैं और इनके यूके में इनोवेशन और क्लाइंट्स के साथ साझेदारी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाए जाने की उम्मीद है। सितंबर में न्यूयॉर्क में स्टूडियो खोलने के बाद लंदन स्टूडियो टीसीएस का दूसरा स्टूडियो है।
कैसी रही टीसीएस की सितंबर तिमाही?
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में टीसीएस का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ पर पहुंच गया। आईटी कंपनी ने नतीजे के साथ-साथ निवेशकों को हर शेयर पर ₹11 के डिविडेंड का भी ऐलान किया। कंपनी ने कहा है कि भारत में 1गीगावाट क्षमता वाला AI डाटा सेंटर बनाया जाएगा। सेल्स फोर्स में गहरी क्षमताओं के साथ ListEngage का अधिग्रहण किया जाएगा। Q2FY26 में कर्मचारियों की संख्या में 19,755 की गिरावट आई है। कंपनी के कुल कर्मचारी घटकर 5,93,314 हो गए हैं। लगातार दूसरी तिमाही में इसमें 3.2 फीसदी की कमी आई है। 3 साल में पहली बार TCS का वर्कफोर्स 6 लाख से नीचे आया है।