Credit Cards

Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन में फिर गिरावट, 12 फीसदी गिरा Shiba Inu

पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 28,886 डॉलर पर आ गई। बिटकॉइन में इस साल 36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

अपडेटेड May 27, 2022 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
: बिटकॉइन शुक्रवार, 27 मई 2022 को 29,000 डॉलर के स्तर के नीचे कारोबार करता नजर आया।

Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन शुक्रवार, 27 मई 2022 को 29,000 डॉलर के स्तर के नीचे कारोबार करता नजर आया। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 28,886 डॉलर पर आ गई। बिटकॉइन में इस साल 36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में इसने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ था लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है।

ईथर में आई तेजी

दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो लगभग 10% से अधिक गिरकर 1,740 डॉलर पर आ गई। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज 7 फीसदी गिरकर 0.07 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, शीबा इनु में 12 फीसदी की गिरावट रही और ये 0.000017 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। ग्लोबर क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1.26 ट्रिलियन डॉलर रहा। इसमें बीते 24 घंटों में 5 फीसदी की गिरावट रही।


ये रहा अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल

Solana, Cardano, Avalanche, Polygon, Tron, XRP, Stellar, Uniswap, Polkadot, Terra (Luna), Litecoin की कीमत में बीते 24 घंटो में गिरावट नजर नजर आई।

बिटकॉइन इस रेंज में कर सकता है कारोबार

मुड्रेक्स के सह-संस्थापक और सीईओ एडुल पटेल ने कुछ दिन पहले कहा था कि बिटकॉइन पिछले कुछ दिनों से 28,000 से 30,000 डॉलर के रेंज में कारोबार कर रहा है। BTC का करेंट सपोर्ट प्राइस 27,000 डॉलर पर है। आने वाले समय में 33,000 डॉलर के स्तर पर बना रह सकता है। पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में BTC को 31,000 डॉलर के पार नजर आ सकता है।

Tech Mahindra के शेयर 2022 में 40% टूटे, जानिए क्या निवेश करने का सही वक्त है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।