Credit Cards

Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन, ईथर में आई मामूली तेजी, ये रहा क्रिप्टो बाजार का हाल

बिटकॉइन मामूली बढ़त के साथ 21,120 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। साल 2022 की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन में 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

अपडेटेड Jul 27, 2022 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
कल एक हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद बिटकॉइन में आज मामूली तेजी नजर आई।

Cryptocurrency Prices Today: कल एक हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद बिटकॉइन में आज मामूली तेजी नजर आई। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने और क्रिप्टो सेक्टर की जांच को और बढ़ाने की खबरों ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है। यही, कारण है कि बिटकॉइन 19,000 से 22000 डॉलर की रेन्ज में कारोबार कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन मामूली बढ़त के साथ 21,120 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। साल 2022 की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन में 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

ईथर में आई मामूली तेजी 

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में ईथर (Ether) बीते 24 घंटों में एक फीसदी चढ़ा और 1,427 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। ईथर दुनिया की दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। ईथर में इस साल 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। Ether का उच्चतम स्तर 4,878 डॉलर रहा है और अभी वह अपने उच्चतम स्तर से काफी पीछे है।


शीबा इनु और dogecoin

शीबा इनु में एक फीसदी की तेजी रही और ये 0.000011 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। dogecoin भी आज 0.5 फीसदी की बढ़त रही और ये 0.06 डॉलर पर दिखाई दिया।

ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल

XRP, Solana, BNB, Litecoin, Stellar, Chainlink, Apecoin, Avalanche, Polkadot, Tether, Uniswap की कीमतें बीते 24 घंटों में लाल निशान पर नजर आए।

1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर रहा - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप बीते 24 घंटों में लगभग फ्लैट रहा। मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर रहा। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर पर था। अभी ये अपने पीक से काफी पीछे है।

Share Market Live: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत, फोकस में L&T, Tata Motors, Maruti Suzuki

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।