Closing Bell: सेंसेक्स 547 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,600 के पार हुआ बंद, BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दिखी तेजी - share market live sensex nifty nse bse tata power usl relaxo footwars july 27 live news | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JULY 27, 2022/ 3:43 PM

Closing Bell: सेंसेक्स 547 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,600 के पार हुआ बंद, BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दिखी तेजी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 55,816.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.95 अंक यानी 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 16,641.80 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell: जुलाई सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी में करीब 1% की तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। फार्मा, IT, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के स

Stock Market Today Live
JULY 27, 2022 3:41 PM IST

Closing Bell: जुलाई सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी में करीब 1% की तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। फार्मा, IT, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 55,816.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.95 अंक यानी 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 16,641.80 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 27, 2022 3:27 PM IST


Centrum Wealth के देवांग मेहता से जानें तमाम चुनौतियों से भरे वर्तमान बाजार में कमाई के मूलमंत्र

निम्न ब्याज दर के युग के अंत, नरम मौद्रिक नीति के अभाव, लगातार बने हुए जियोपॉलिटिकल तनाव और दुनिया भर में बढ़ती महंगाई जैसी चुनौतियों के बीच इक्विटी बाजार अपने लिए जगह तलाशता नजर आ रहा है। इस उतार-चढ़ाव भरे इस माहौल में अगले 3-6 महीनों में बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में बाजार इस दौर में वौलेटाइल बना रहेगा। यह बातें Centrum Wealth के देवांग मेहता ने मनीकंट्रोल से हुई एक बातचीत में कहीं।

उन्होंने आगे कहा कि ऊंची महंगाई दर और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के इस दौर में हमें चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करने की रणनीति पर कायम रहना चाहिए। हमें ऐसी कंपनियों पर दांव लगाना चाहिए जिनकी कारोबारी संभावनाएं मजबूत हों और जिनकी प्राइसिंग पावर अच्छी हो। जब आप फंडामेंटल तौर पर मजबूत कंपनी में निवेश करते हैं और धैर्य और अनुशासन के साथ उसमें बने रहते हैं तो देर सवेर सफलता मिलनी पक्की होती है।

JULY 27, 2022 2:41 PM IST


Zomato के शेयरों से दूर भाग रहे इनवेस्टर्स, Moore ने लॉस में बेच दिए 4 करोड़ शेयर

Zomato के शेयरों पर बिकवाली दबाव को देख पुराने इनवेस्टर्स भी साथ छोड़ रहे हैं। Moore Strategic Ventures ने जोमैटो में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। उसने प्रति शेयर 44 रुपये प्राइस पर जोमैटो के 4.25 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। यह ब्लॉक डील करीब 187 करोड़ रुपये में हुई है। मूरे ने जोमैटो के ये शेयर 191 करोड़ रुपये में खरीदे थे। इस तरह उसे 4 करोड़ रुपये लॉस हुआ है।

Moore ने आईपीओ से पहले Zomato में इनवेस्ट किया था। कंपनी फाइलिंग के मुताबिक, उसने जनवरी 2021 में नेक्सस वेंचर्स से 6,347 कंपल्सरी कनवर्टिबल सीरीज जी शेयर 191 करोड़ रुपये में खरीदे थे। पिछले साल जब जोमैटो ने आईपीओ पेश किया तो इन स्पेशल शेयरों को 4.25 करोड़ नॉर्मल शेयरों में बदल दिया गया।एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईपीओ से पहले जोमैटो में इनवेस्ट करने वाले कुछ और इनवेस्टर्स भी अपने शेयर बेच सकते हैं। इसकी वजह यह है कि कंपनी की वैल्यूएशन गिरकर 5.5 अरब डॉलर की इसकी आखिरी प्राइवेट मार्केट वैल्यूएशन से नीचे आ गई है।

JULY 27, 2022 2:22 PM IST

इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में दिया 1460% रिटर्न, लेकिन दो दिन में क्यों आई 36% गिरावट?

टैनला प्लेटफॉर्म्स ने भले ही बीते पांच साल में 1,460 फीसदी रिटर्न दिया हो, लेकिन पिछले दो सेशन में शेयर लगभग 36 फीसदी टूट चुका है। बुधवार, 27 जुलाई 2022 को शेयर बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 19 फीसदी कमजोर होकर 588 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर 1.30 बजे शेयर 17 फीसदी कमजोर होकर 606 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दरअसल, कंपनी के वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के नतीजों में सालाना और तिमाही दोनों आधार पर नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है। इसका असर उसके शेयरों पर दिख रहा है।

हालांकि, घरेलू ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज इस मल्टीबैगर स्टॉक पर अभी भी बूलिश है और 1,218 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस पर खरीद की सलाह दी है। इससे मौजूदा स्तर से शेयर में 100 फीसदी रिटर्न की संभावनाएं नजर आती हैं।ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा, “कुल मिलाकर नतीजे मिलेजुले रहे हैं। भले ही रेवेन्यू उम्मीद के अनुरूप है, लेकिन प्राइसिंग प्रेशर सहित कई दिक्कतों के चलते एबिटडा मार्जिन खासा कम हो गया है। पहली तिमाही सीजनली कमजोर तिमाही रहती है, इसीलिए तिमाही वार रेवेन्यू में कमी आई है।”

JULY 27, 2022 2:20 PM IST

राकेश झुनझुनवाला ने Indiabulls Housing Finance में घटाई हिस्सेदारी

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के जून 2022 तिमाही के शेयर होल्डर पैटर्न के मुताबिक देश के जाने -माने निवेशक बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ने पहली तिमाही में इस फाइनेंशियल स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। Indiabulls Housing Finance के जून 2022 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक Indiabulls Housing Finance कंपनी में राकेश झुनझुनवाला के हिस्सेदारी 1.17 फीसदी या 55,00,000 शेयरों की है। जो कि मार्च 2022 तिमाही में 1.28 फीसदी यानी 60,00,000 शेयरों की थी। इसका मतलब यह है कि मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में Indiabulls Housing Finance में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग में हल्की गिरावट हुई है। कंपनी के ताजे शेयर होल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि अप्रैल -जून 2022 की अवधि में राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में 5 लाख शेयरों की हिस्सेदारी घटाई है। बतातें चलें कि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस इंडियाबुल्स ग्रुप का एक हिस्सा है। कंपनी देश की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है।

JULY 27, 2022 1:46 PM IST

Cryptocurrency Prices Today: कल एक हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद बिटकॉइन में आज मामूली तेजी नजर आई। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने और क्रिप्टो सेक्टर की जांच को और बढ़ाने की खबरों ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है। यही, कारण है कि बिटकॉइन 19,000 से 22000 डॉलर की रेन्ज में कारोबार कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन मामूली बढ़त के साथ 21,120 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। साल 2022 की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन में 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में ईथर (Ether) बीते 24 घंटों में एक फीसदी चढ़ा और 1,427 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। ईथर दुनिया की दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। ईथर में इस साल 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। Ether का उच्चतम स्तर 4,878 डॉलर रहा है और अभी वह अपने उच्चतम स्तर से काफी पीछे है।

JULY 27, 2022 1:28 PM IST

एशिया के उभरते बाजारों के लिए कम महंगाई दर का दौर खत्म हो रहा है, Moody’s ने दी चेतावनी


रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिसर्च ब्रांच Moody’s Analytics ने चेतावनी दी है कि एशिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में एक दशक लंबा कम महंगाई दर का दौर अब खत्म होने वाला है। मूडीज ने कहा है कि हमें इसके असर को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि एशिया के उभरते बाजारों में महंगाई में धीरे-धीरे बढ़त की शुरुआत होगी और फिर यह गंभीर रुख लेती नजर आएगी। इस बढ़ती महंगाई का असर एशिया के सभी उभरते बाजारों में देखने को मिलेगा। हालांकि इससे कोई बहुत बड़ी उथल-पुथल नहीं होगी।गौरतलब है कि एक दशक से ज्यादा की अवधि से थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया, फिलीपींस और चीन जैसी एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में उपभोक्ता महंगाई दर काफी निचले स्तर पर रही है। पूरी दुनिया में कमोडिटीज की कीमतों में बीच-बीच में आई बढ़ोतरी का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ा है।

JULY 27, 2022 1:01 PM IST

सीरम इंस्टीट्यूट बनाएगी मंकीपॉक्स की वैक्सीन, पार्टनर की तलाश जारी: रिपोर्ट

वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) मंकीपॉक्स की वैक्सीन डेवलप करने के लिए संभावित पार्टनरों के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है। यह खबर The Economic Times में छपी रिपोर्ट पर आधारित है। The Economic Times के साथ हुई अपनी एक बातचीत में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा है कि वे मंकीपॉक्स वैक्सीन के विकास के लिए पार्टनरों से बातचीत कर रहे है। लेकिन इसको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है और कंपनी स्थिति का मूल्यांकन कर रही है। बता दें कि 24 जुलाई को दिल्ली के 34 वर्षीय एक ऐसे व्यक्ति में मंकीपॉक्स के वायरस पाए गए है जिसने कोई भी विदेश यात्रा नहीं की थी। यह भारत में मंकीपॉक्स का पाया गया चौथा मामला था। 25 जुलाई को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ साइंसेस ने देश में मंकीपॉक्स की स्थिति की हाई लेवल समीक्षा की थी।

JULY 27, 2022 12:41 PM IST

Page Industries के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, जुलाई में 17% भागा शेयर, जानिए क्या है वजह!

Page Industries के शेयर आज इंट्राडे में बीएसई पर करीब 2 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 47,001 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर जाते नजर आए । इस गारमेंट और अपैरल बनाने वाली कंपनी के शेयर जुलाई महीने में अब तक 17 फीसदी भागे है। कंपनी का ग्रोथ आउटलुक एनालिस्ट को काफी अच्छा नजर आ रहा है। जिसका असर इस स्टॉक पर देखने को मिल रहा है। बता दें कि जुलाई महीने में अब तक बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में सिर्फ 4.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पेज इंडस्ट्रीज ने 46,705 रुपये का अपना पिछला हाई 26 अप्रैल 2022 को छुआ था। आज यह स्टॉक अपने पिछले हाई को पार करता नजर आया है। बाजार जानकारों का कहना है कि ऑर्गेनाइज्ड रिटेल सेक्टर में दिख रही तेज ग्रोथ Page Industries जैसे बड़े ब्रैंड के लिए अच्छे मौके दे रही है। कंपनी के पास भारत में JOCKEY ब्रांड के अतरवस्त्र बनाने और बेचने के लिए लाइसेंसिंग राइट है। जो उसको अमेरिकी की JOCKEY International Inc. से मिली है।

JULY 27, 2022 12:25 PM IST

SWASTIKA INVESTMART के Pravesh Gour की आज की Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

West Coast Paper Mills: Buy | LTP: Rs 382.85 | इस स्टॉक में 350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 425 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है ।

Aegis Logistics: Buy | LTP: Rs 263 | इस स्टॉक में 244 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है ।

JK Cement: Buy | LTP: Rs 2,423.85 | इस स्टॉक में 2,250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,720 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

JULY 27, 2022 12:10 PM IST

TATA POWER पर ब्रोकरेज की राय

CLSA ने TATA POWER पर राय देते हुए इस शेयर पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए 212 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि पिछले 3 महीनों में 11 प्रतिशत के करेक्शन के बाद भी शेयर का वैल्युएशन महंगा है। इस समय कंपनी का सोलर और कंस्ट्रक्शन EPS कारोबार घाटे में चल रहा है।

JULY 27, 2022 11:42 AM IST

IDBI Bank के निजीकरण कर तैयारी, सरकार और LIC बेच सकते हैं 65% तक हिस्सेदारी

आईडीबीआई बैंक में मैनेजमेंट कंट्रोल छोड़ने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) दोनों मिलकर बैंक की 65 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सीएनबीसी टीवी-18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने कहा, सरकार IDBI Bank के निजीकरण के लिए अगस्त या सितंबर में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी कर सकती है। सरकार डिसइनवेस्टमेंट के तहत आईडीबीआई बैंक में प्राइवेट इक्विटी कंपनियों को मेजॉरिटी स्टेक लेने की अनुमति दे सकती है।डिपार्टमेंट ऑफ इवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) ने 9 जुलाई को स्पष्ट किया कि सरकार के साथ एलआईसी की शेयरहोल्डिंग बेची जाएगी, इसलिए सिर्फ एक ही ट्रांजेक्शन एडवाइजर होगा जो इस पूरी प्रक्रिया को प्रबंधन करेगा।

DIPAM ने 9 जुलाई को ऐलान किया था कि आर्थिक मामलों की कैबिनट कमेटी (CCEA) ने सरकार और एलआईसी को आईडीबीआई बैंक में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के साथ ही मैनेजमेंट ट्रांसफर करने को अनुमति दे दी है।

JULY 27, 2022 11:21 AM IST

L&T की ऑर्डर बुक हुई 3 लाख 63 हजार करोड़ रुपये, ब्रोकरेजेज से जानें किस निवेश रणनीति से शेयर में निवेशकों को होगा फायदा

Jefferies की L&T पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस शेयर में 2215 रुपये प्रति शेयर के भाव देखने को मिल सकते हैं। उनका कहना है कि कंपनी का Revenue और EBITDA 11% और 10% रहा जो कि उम्मीद से ज्यादा रहा। सालाना आधार पर कंपनी की ऑर्डर फ्लो ग्रोथ मजबूत होकर 57% रही। मैनेजमेंट का कहना है कि उन्होंने ऑर्डर फ्लो और रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस सालाना 12-15% पर बरकरार रखा है।

CLSA ने L&T पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उनका मानना है कि इस शेयर में 2,050 रुपये प्रति शेयर के भाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी का मजबूत ऑर्डर मोमेंटम जारी रहेगा। कंपनी की बैलेंस शीट लोअर लिक्विडिटी के चलते हलकी हुई है। कंपनी का FY23 गाइडेंस मजबूत रह सकता है।

CREDIT SUISSE ने L&T पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि इसके नतीजे हमारे अनुमान से थोड़ा कम रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेगमेंट से मिलने वाली आय अनुमान से कमजोर देखने को मिली है। इंफ्रास्ट्रक्चर और हाई टेक मैन्युफैक्चरिंग में मार्जिन कम रही। हालांकि कंपनी का ऑर्डर फ्लो मजबूत रहा।

JULY 27, 2022 11:00 AM IST

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा, जानिए क्या है करेंट भाव

आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 79.88 के स्तर तक जाता नजर आया। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 79.78 के मुकाबले 79.83 के स्तर पर खुला। फिलहाल 10.53 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 79.89 के स्तर पर नजर आ रहा था। कच्चे तेल की कीमतों में आई बढ़ोतरी और यूएस फेड के रुख में कड़ाई की संभावना के चलते डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी आई है।बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को कमजोरी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 79.77 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 27, 2022 10:41 AM IST

5paisa के रुचित जैन से जानिए Bajaj Finserv, Sun TV Network और Delta Corp में अब क्या करें?

Bajaj Finserv- रुचित जैन का कहना है कि इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत बने हुए है। नियर टर्म में इसमें फिर बुलबैक मूव देखने को मिल सकता है। इस स्टॉक के लिए इसका पिछला सपोर्ट 13,800 काफी अहम नजर आ रहा है। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर जाने में सफल रहता है तो इसमें हमें 14,100 और 14,900 रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं अगर इस स्टॉक में कोई गिरावट आती है तो 12,250 के स्तर पर स्थिति इसका '20 DEMA' एक बड़े सपोर्ट का काम करेगा।

Sun TV Network- इस स्टॉक में अभी भी पॉजिटिव संकेत बने हुए है। नियर टर्म में इस स्टॉक में और तेजी आती नजर आ सकती है। ऐसे में ट्रेडर्स को इस स्टॉक पर पॉजिटिव रुझान बनाए रखते हुए किसी गिरावट में 450-440 रुपये पर मिलने पर खरीदारी करनी चाहिए। ऊपर की तरफ इस स्टॉक 490 रुपये पर पहली बाधा नजर आ रही है । अगर यह बाधा टूट जाती है तो फिर इस स्टॉक में और बढ़त की संभावना है।

Delta Corp- इस स्टॉक में इसके 340 रुपये केहाई से 162 रुपये के लो तक भारी गिरावट देखने को मिली है । अब इसमें स्विंग लो से कुछ तेजी आती नजर आई है। लेकिन इस मजबूती की पुष्टि होनी बाकी है । हालांकि इस पुलबैक इस स्टॉक में 204 से 230 रुपये का लेवल मुमकिन है । इसके लिए 175 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।

JULY 27, 2022 10:26 AM IST

Sansera Engineering के शेयर 7% टूटे , ऑर्डर कैंसिल होने से लगा झटका

ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी संसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) आज यानी 27 जुलाई के शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा टूटा गया। कंपनी ने बताया है कि उसके एक क्लाइंट ने अप्रैल महीने में 3,066 करोड़ रुपय का ऑर्डर दिया था। लेकिन अब यह ऑरडर कैसेंल कर दिया गया है। इस खबर के चलते आज यह शेयर दबाव में नजर आ रहा है। कंपनी ने इस बारे में 26 जुलाई को दी गई जानकारी में बताया है कि उसको उत्तरीय अमेरिका में एक OEM से एक बड़ा ऑर्डर मिला था लेकिन ऑर्डर देने वाली कंपनी ने अपने प्रस्तावित प्रोजेक्ट को ना शुरु करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते इस प्रोजेक्ट से जुड़े कामों के लिए संसेरा इंजीनियरिंग को जो कॉन्ट्रै्क्ट मिला था। वह भी वापस ले लिया गया है। इस खबर के बाद आज यह शेयर 09.30 बजे के आसपास करीब 7.02 फीसदी टूटकर 715.75 रुपये के आसपास आ गया। फिलहाल 10.20 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 60.15 रुपये यानी 7.80 फीसदी टूटकर 710.80 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

JULY 27, 2022 10:06 AM IST

ASIAN PAINTS पर क्या है ब्रोकरेजेज की राय

CREDIT SUISSE ने ASIAN PAINTS पर निवेश राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 3800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के पहली तिमाही में नतीजे दमदार रहे। इसके साथ ही डिमांड का ट्रेंड भी मजबूत होता हुआ नजर आया। हालांकि अभी भी कंपिटीशन की चिंताएं बरकरार हैं। इन्होंने FY23/24 के लिए EPS अनुमान 3/4% बढ़ाया है।

CITI ने ASIAN PAINTS पर निवेश राय देते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर के लिए 3400 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। उनका कहना है कि कंपनी की ग्रोथ में मजबूती नजर आई है। वहीं रेवेन्यू ग्रोथ भी अनुमान से ज्यादा देखने को मिला है। इन्होंने इसका अर्निंग अनुमान 10-12% बढ़ाया है।

MORGAN STANLEY ने ASIAN PAINTS पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारेगट प्राइस 2674 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही के नतीजों से पॉजिटिव सरप्राइज मिला है। वहीं छोटी अवधि में लागत की चुनौती कायम है।

JULY 27, 2022 9:49 AM IST

आरबीआई ने पीरामल एंटरप्राइजेज को एनबीएफसी कारोबार शुरू करने की अनुमति दी

पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने 26 जुलाई को एक्सचेंज को सूचित किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उसको एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) के तौर पर कारोबार करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि कंपनी को सार्वजनिक जमा स्वीकार करने की अनुमति नहीं होगी। कंपनी ने ये भी बताया है कि उसको ये लाइसेंस 26 जुलाई 2022 को मिला है।

कंपनी ने इस बारे में जारी विज्ञप्ति में कहा कि "लिस्टिंग रेग्यूलेशन के विनियम 30 के प्रावधानों के अनुसार, हम आपको सूचित करते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 आईए के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने कंपनी को सार्वजनिक जमा स्वीकार किए बिना गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान व्यवसाय का पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया है"।

JULY 27, 2022 9:37 AM IST

Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। दो महीने से अधिक हो चुका है और कीमतें स्थिर बनी हुई है। पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लोगों को दाम घटाकर थोड़ी राहत दी जरूर दी थी।इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 104.8 डॉलर रही। WTI क्रूड ऑयल की कीमत 95.60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है।

JULY 27, 2022 9:20 AM IST

Market Opens:कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। 09:16 बजे सेंसेक्स 6.79 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 55261.70 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 7.90 अंक यानी 0.05 फीसदी टूटकर 16475.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JULY 27, 2022 9:06 AM IST

Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। 09:01 बजे सेंसेक्स 131.62 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 55136.87 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 114.80 अंक यानी 0.70 फीसदी टूटकर 16369.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JULY 27, 2022 9:00 AM IST

FII और DII आंकड़े

26 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1548.29 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 999.36 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

JULY 27, 2022 8:54 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि निफ्टी दिन के समाप्ति के पहले नीचे फिसल गया। आवर्ली चार्ट पर लोअर टॉप लोअर बॉटम फॉर्मेशन देखने को मिल रहा है जो नियर टर्म में कमजोरी बनने का संकेत है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 16,400-16,350 के स्तर पर सपोर्ट है। इसके नीचे जाने पर निफ्टी 16,000 की तरफ जा सकता है । वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16,600 पर रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर लेता है तो इसमें और तेजी आएगी।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि यूएस फेड की मीटिंग के नतीजों के पहले ट्रेडर नर्वस नजर आ रहे है और ट्रेडर आज आईटी, बैंकिंग और रियल्टी स्टॉक पर अपनी पोजिशन हल्की करते नजर आए। पिछले हफ्ते की तेजी के बाद निवेशक ओवर ऑल निगेटिव सेटिमेंट को देखते तो आज मुनाफा वसूली करते दिखे।

निफ्टी ने आज डेली चार्ट एक बियरिश कैंडल बनाया जो आगे और करेक्शन आने का संकेत दे रहा है। ट्रेडर्स के लिए 16,600 पर इमीडिएट रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इसके नीचे फिसलता है तो फिर यह 16,400-16,350 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16600 के स्तर को पार कर लेता है तो फिर हमें 16,700-16,735 के स्तर पर जाता नजर आ सकता है।

JULY 27, 2022 8:52 AM IST

5G नीलामी को बढ़िया रिस्पॉन्स !

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कंपनियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई है। ऑक्शन के 4 राउंड पूरे हो गए हैं। इसमें 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये की बोलियां लगी हैं।

JULY 27, 2022 8:52 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

27 जुलाई को NSE पर दो स्टॉक -Delta Corp और Indiabulls Housing Finance-F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JULY 27, 2022 8:47 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16419और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16355 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16592 फिर 16701 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36263 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36118 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36625 फिर 36841 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

JULY 27, 2022 8:45 AM IST

दोगुना हुआ टाटा पावर का मुनाफा

टाटा पावर का मुनाफा पहली तिमाही में दोगुना होकर 795 करोड़ रुपये हो गया है। PROFIT में भी 43 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। लेकिन मार्जिन पर तगड़ा दबाव दिखा है। वहीं USL के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कच्चे माल की लागत बढ़ने से मार्जिन में कमी आई है।

JULY 27, 2022 8:45 AM IST

L&T के अच्छे नतीजे, मुनाफा 45% बढ़ा

L&T ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा 45 फीसदी बढ़कर 1702 करोड़ पर पहुंच गया है। रेवेन्यू में भी 22 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। मार्जिन में भी सुधार दिखा है। कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 3 लाख 63 हजार करोड़ रुपये पहुंच गई है।

JULY 27, 2022 8:43 AM IST

आज (27 जुलाई) आने वाले नतीजे

Maruti Suzuki India, Tata Motors, Bajaj Finance, Biocon, Colgate-Palmolive, Aarti Drugs, CG Power and Industrial Solutions, Clean Science and Technology, Coromandel International, Dixon Technologies, EIH, Fino Payments Bank, Home First Finance Company India, JK Lakshmi Cement, Latent View Analytics, Laurus Labs, Novartis India, Poonawalla Fincorp, Schaeffler India, TeamLease Services, United Breweries, VIP Industries, और Welspun India के नतीजे आज आएंगे।

JULY 27, 2022 8:39 AM IST

कल कैसी रही बाजार की चाल

यूएस फेड की बैठक के नतीजों के पहले बाजार कल लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था। 26 मई को सेंसेक्स 500 अंक गिरकर 55268 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 147 अंकगिरकर 16483.80 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। कल बाजार में अधिकांश सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली थी।

JULY 27, 2022 8:39 AM IST

फेड का फैसला आज, ग्लोबल संकेत मिलेजुले

ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। लेकिन US FUTURES चौथाई परसेंट तक चढ़े है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे।

JULY 27, 2022 8:38 AM IST

Stock Market Today Live-सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।