Credit Cards

Cryptocurrency Prices Today: 47,500 डॉलर के पार बिटकॉइन, क्रिप्टो बाजार में नजर आई रैली

Cryptocurrency Prices Today 29 March: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जबरदस्त रैली नजर आई

अपडेटेड Mar 29, 2022 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
Cryptocurrency Prices Today: 47,500 डॉलर के पार बिटकॉइन, क्रिप्टो बाजार में नजर आई रैली

Cryptocurrency Prices Today 29 March: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जबरदस्त रैली नजर आई। क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की रैली जारी रही और डिजिटल टोकन एक प्रतिशत से अधिक 47,550 पर कारोबार करता नजरा आया। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी 2022 में अब तक लगभग 3% (वर्ष-दर-तारीख या YTD) बढ़ी है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 30% दूर है।

क्रिप्टो मार्केट का हाल

दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 2% से अधिक बढ़कर 3,388 डॉलर हो गई। हालांकि, dogecoin की कीमत 1% से गिरकर 0.14 डॉलर पर कारोबार कर करती नजर आई। वहीं, शीबा इनु 5% से अधिक 0.00027 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।


ये डिजिटल टोकन चढ़े

पिछले 24 घंटों में Polygon, Litecoin, Stellar, Terra, Solana, Cardano, Uniswap जैसी डिजिटल टोकन में तेजी नजर आई। इस बीच CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटल 2 ट्रिलियन डॉलर के निशान से ऊप नजर आया। ये 2.23 ट्रिलियन से अधिक रहा और पिछले 24 घंटों में 2% से अधिक बदलवा नजर आया।

बिटकॉइन पीक से 30 फीसदी पीछे

पिछले कुछ हफ्तों तक बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी अमेरिकी शेयरों की तरह एक समान डाउनट्रेंड में फंस गए थे। लेकिन वीकेंड में 45,000 डॉलर से ऊपर के ब्रेक ने बड़े ब्रेकआउट के लिए स्पीड को बढ़ाने में मदद की। पिछले एक हफ्ते में कॉइन 17% बढ़ा है। ZebPay के सीओओ राज करकारा ने कहा कि बिटकॉइन अपने 3 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया औय यह एक सुधार का संकेत दे रहा है। निवेशकों की ध्यान इसकी तरफ बढ़ा है। पिछली तिमाही में सबसे अधिक 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम में नजर आया।

पुतिन पर शी जिनपिंग का दांव, क्या साबित होगा उनके 9 साल के शासनकाल का सबसे गलत फैसला?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।