Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टकरेंसी बाजार में आज काफी हलचल नजर आई। बिटकॉइन आज क्रिप्टो बाजार में फिसल गया और वह अपनी औसत रेंज से नीचे आ गया। बिटकॉइन अपने बीते 50 दिनों की औसत रेंज से नीचे लुढ़क गया। इस साल बिटकॉइन ने जिस रेंज में कारोबार किया है, वह उससे भी नीचे आ गया। क्रिप्टो बाजार का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन बिटकॉइन 2% गिरकर 41,917 डॉलर पर कारोबार करता दिखा। बिटकॉइन साल 2022 में अब तक 9% से अधिक नीचे है।
बिटकॉइन का अब तक का ट्रेडिंग रेंज लगभग 35,000 डॉलर से 45,000 डॉलर के बीच रहा है। बीते महीने बिटकॉइन 48000 डॉलर के ऊपर भी गया था लेकिन अब ये अपने इस साल के औसत से भी नीचे आ गया है।
Ether और Dogecoin का प्राइस
दूसरी ओर एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी क्रिप्टो ईथर 5% से अधिक गिरकर 3,179 डॉलर तक आ गया। ये मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। Dogecoin की कीमत 3% से अधिक गिरकर 0.14 डॉलर पर आ गई। शीबा इनु भी 3% से अधिक गिरकर 0.000024 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी नजर आई गिरावट
Litecoin, Stellar, Cardano, Solana, Polkadot, Polygon, Uniswap की कीमतों में भी गिरावट नजर आई। बीते 24 घंटों टेरा में 9 फीसदी की गिरावट दिखाई दी। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटल 2 ट्रिलियन डॉलर के निशान से ऊपर था, भले ही यह 2.04 ट्रिलियन डॉलर तक गिर गया। इसमें बीते 24 घंटों में 2 फीसदी से अधिक का बदलाव आया।