Ethereum Classic में आज 30 फीसदी की रैली आई और ये 33 डॉलर पर आ गया। वहीं, Ether में 16 फीसदी से अधिक की तेजी आई और यह 1,655 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। अभी हाल में ही पेरिस में Ethereum कम्यूनिटी कॉन्फरेंस (EthCC) में को-फाउंडर Vitalik Buterin ने कहा कि ईथर का नेटवर्क 55 फीसदी पूरा हो जाएगा, जब जल्द मर्ज का अपग्रेड पूरा हो जाएगा, जिसके कारण ईथर की कीमतों में तेजी नजर आ रही है। यही नहीं, Uniswap में 28 फीसदी की रैली रही।
Ethereum Classic में बीते 7 दिन में आई 42 फीसदी की बढ़ोतरी
Ethereum Classic में बीते सात दिनों में 42 फीसदी की तेजी आ चुकी है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से Ethereum Classic का नंबर क्रिप्टो बाजार में 20वें नंबर पर आता है। Ethereum Classic को साल 2016 के सॉफ्टवेयर चेंज के बाद बनाया गया। ईथक की कीमतों में तेजी आ रही है। इंडस्ट्री ब्लॉकचेल के सबसे बड़े बदलाव का इंतजार कर रही है, जिसे मर्ज का नाम दिया गया है।
बिटकॉइन में आज तेजी आई और ये 22000 डॉलर के ऊपर आ गया। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन में आज 8 फीसदी की तेजी नजर आई। यह 22,757 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। साल 2022 की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन में 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
शीबा इनु में 8 फीसदी की तेजी रही और ये 0.000011 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। dogecoin भी आज 06फीसदी की बढ़त रही और ये 0.06 डॉलर पर दिखाई दिया।
ये रहा अन्य क्रिप्टो का हाल
XRP, Solana, BNB, Litecoin, Stellar, Chainlink, Apecoin, Avalanche, Polkadot, Tether, Uniswap की कीमतें बीते 24 घंटों में हरे निशान पर नजर आए। Uniswap में 28 फीसदी की तेजी रही।
1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर रहा - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप
ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप बीते 24 घंटों में लगभग 7 फीसदी चढ़ा। मार्केट कैप 1.09 ट्रिलियन डॉलर रहा। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर पर था। अभी ये अपने पीक से काफी पीछे है।