Credit Cards

India's Highest-paid CEO: सबसे अधिक विप्रो के सीईओ की है सैलरी, चेक करें इसके बाद किस कंपनी ने मारी बाजी

India's Highest-paid CEO: देश में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले सीईओ की बात करें तो विप्रो के सीईओ थियरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) टॉप पर हैं। वित्त वर्ष 2023 की फाइलिंग्स में कंपनी में उनकी सैलरी पैकेज की डिटेल्स दी तो इसका खुलासा हुआ। उन्हें वित्त वर्ष 2023 में 82 करोड़ रुपये की सैलरी मिली जो प्रतिद्वंद्वी कंपनियां HCL और टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी TCS के सीईओ को मिलने वाली सैलरी से काफी अधिक है

अपडेटेड Dec 11, 2023 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
Thierry Delaporte वर्ष 2020 में विप्रो के सीईओ बने थे। फोर्ब्स से बातचीत में उन्होंने खुलासा था कि जब वह विप्रो के सीईओ पद जिम्मेदारी लेने की सोच रहे थे, तो उन्होंने विप्रो के फाउंडर और चेयरमैन अजीम प्रेमजी और उनके बेटे से मुलाकात की थी।

India's Highest-paid CEO: देश में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले सीईओ की बात करें तो विप्रो के सीईओ थियरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) टॉप पर हैं। वित्त वर्ष 2023 की फाइलिंग्स में कंपनी में उनकी सैलरी पैकेज की डिटेल्स दी तो इसका खुलासा हुआ। उन्हें वित्त वर्ष 2023 में 82 करोड़ रुपये की सैलरी मिली जो प्रतिद्वंद्वी कंपनियां HCL और टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी TCS के सीईओ को मिलने वाली सैलरी से काफी अधिक है। थियरी करीब तीन साल पहले वर्ष 2020 में विप्रो के सीईओ बने थे और उन्होंने 1 हजार करोड़ डॉलर की आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंह कंपनी में बड़े पमाने पर बदलाव किया।

सीईओ बनने से पहले की थी विप्रो के फाउंडर और उनके बेटे से मुलाकात

थियरी डेलापोर्टे वर्ष 2020 में विप्रो के सीईओ बने थे। फोर्ब्स से बातचीत में उन्होंने खुलासा था कि जब वह विप्रो के सीईओ पद जिम्मेदारी लेने की सोच रहे थे, तो उन्होंने विप्रो के फाउंडर और चेयरमैन अजीम प्रेमजी से मुलाकात की थी। विप्रो के सीईओ का मानना है कि सीईओ और चेयरमैन के बीच का संबंध बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बाद उन्होंने विप्रो के मौजूदा चेयरमैन और अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी के साथ तीन से चार घंटे बिताए। विप्रो के सीईओ ने खुलासा किया कि इन मुलाकातों के बाद उनका विचार भविष्य को लेकर पूरी तरह बदल गया और वह सीईओ पद के लिए तैयार हो गए।


ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, फटाक से 2% से ऊपर चढ़ गया Coforge का शेयर

Wipro के सीईओ के बाद Infosys और Tech Mahindra के सीईओ

देश में सबसे अधिक सैलरी विप्रो के सीईओ की है। उनके बाद इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को सबसे अधिक सैलरी मिलती है। उन्हें 56.45 करोड़ रुपये की सैलरी मिली। सलिल पारेख के बाद लिस्ट में 30 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी (CP Gurnani) और वित्त वर्ष 2023 में 29 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन का नंबर है। विप्रो के बाद सबसे अधिक वेतन इंफोसिस, टेक महिंद्रा और टीसीएस के सीईओ की सैलरी है लेकिन अगर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो ही। इसके बाहर बात करें तो जीरोधा के फाउंडर्स नितिन कामत और निखिल कामत सबसे अधिक वेतन वाले सीईओ और किसी स्टार्टअप फर्म के डायरेक्टर हैं। इन दोनों ने 72-72 करोड़ रुपये का वेतन लिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।