Lok Sabha Elections 2024: गुजरात में BJP ने 10 मौजूदा सांसदों के काटे टिकट, अब तक 22 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री का गृह राज्य होने के साथ-साथ गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीटें भी हैं, जिससे राज्य में होने वाले मेगा चुनाव का महत्व और भी बढ़ जाता है। 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान, बीजेपी ने लगातार दूसरी बार राज्य की सभी 26 सीटों पर अकेले जीत हासिल करके कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था

अपडेटेड Mar 14, 2024 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: BJP ने गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 15 के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए

Lok Sabha Elections 2024: गुजरात (Gujarat), प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का गृह राज्य है। ये दोनों नेता ही भाजपा की सत्तारूढ़ सरकार के दो सबसे बड़े स्तंभ हैं। BJP का गढ़ होने के नाते आगामी लोकसभा चुनाव में इस राज्य पर सबकी नजरें हैं। BJP ने राज्य में 2019 के चुनावों के दौरान सभी सीटों पर जीत हासिल की। ऐसे में दिग्गज नेताओं और पार्टी के लिए ये जरूर हो जाता है कि वो अपने इस गढ़ को बरकरार रखे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 22 के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। BJP ने राज्य से पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और परषोत्तम रूपाला को टिकट दिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे, यह सीट उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में भारी अंतर से जीती थी, जबकि गुजरात BJP प्रमुख सी आर पाटिल को नवसारी से बरकरार रखा गया है। जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं, उनमें राजकोट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहन कुंडारिया, पोरबंदर से रमेश धादुक, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी, बनासकांठा से परबत पटेल और पंचमहाल से रतनसिंह राठौड़ शामिल हैं।

राज्य के 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में दो महिलाएं शामिल हैं, जिनमें जामनगर की सांसद पूनम मदाम और रेखाबेन चौधरी शामिल हैं। चौधरी को परबत पटेल की जगह बनासकांठा से पहली बार टिकट दिया गया है। साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।


BJP की दूसरी लिस्ट में पांच मौजूदा सांसदों के टिकट कटे

पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश समेत पांच मौजूदा सांसदों को हटाकर नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया है। तीन बार की सांसद जरदोश की जगह पार्टी ने सूरत लोकसभा सीट से मुकेश दलाल को उम्मीदवार बनाया है। 63 साल के दलाल BJP शासित सूरत नगर निगम की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष थे और फिलहाल पार्टी की सूरत शहर इकाई के महासचिव हैं।

जिन चार और मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है, उनमें साबरकांठा के दीपसिंह राठौड़, वलसाड के केसी पटेल, भावनगर की भारती बेन शियाल और छोटा उदेपुर की गीताबेन राठवा शामिल हैं। जिन दो मौजूदा सांसदों को पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है, उनमें वडोदरा की रंजन बेन भट्ट और अहमदाबाद-पूर्व के हसमुख पटेल शामिल हैं। BJP ने साबरकांठा से भीकाजी ठाकोर, भावनगर सेनीमूबेन बंभानिया, वलसाड सेदलाल पटेल और छोटा उदेपुर सेधवल पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

गुजरात लोकसभा चुनाव के लिए यहां देखे BJP की पूरी लिस्ट:

लोकसभा सीट उम्मीदवार
कच्छ विनोदभाई लखमाशी चावड़ा
बनासकांठा रेखाबेन हितेशभाई चौधरी
पाटण भरतसिंहजी दाभी
गांधीनगर अमित शाह
अहमदाबाद पश्चिम दिनेशभाई कोडरभाई मकवाना
राजकोट परषोत्तम रुपाला
पोरबंदर मनसुखभाई मंडाविया
जामनगर पूनमबेन माडम
आणंद मितेशभाई रमेशभाई पटेल
खेड़ा देवुसिंह चौहान
पंचमहल राजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव
दाहोद जसवन्तसिंह भाभोर
भरूच मनसुखभाई वसावा
बारडोली प्रभुभाई नागरभाई वसावा
नवसारी सीआर पाटिल
अहमदाबाद पश्चिम हंसमुख भाई सोमा भाई पटेल
साबरकांठा भीखा जी दुधा जी ठाकोर
भावनगर निमुबेन बम्भानिया
वडोदरा रंजनबेन धनंजय भट्ट
छोटा उदयपुर जशु भाई भीलु भाई राठवा
सूरत मुकेश भाई चंद्रकांत दलाल
वलसाड धवल पटेल

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने पश्चिम बंगाल की 20 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, पहली लिस्ट में देखें किसको कहां से मिला टिकट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।