Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 20 सीटों पर भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। राज्य में कुल 42 लोकसभा सीट हैं और राज्य की सत्ता में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के हाथ में है।
बेजीपी ने आसनसोल सीट से TMC सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को उतारा था। हालांकि, इसके एक दिन बाद रविवार को पवन सिंह ने यहां से चुनाव लड़ने से इनकार दिया। उनकी उम्मीदवारी को TMC की आलोचना का सामना करना पड़ा। TMC का कहना था कि उनके कई गाने 'असभ्य' रहते हैं और राज्य की महिलाओं समेत दूसरी महिलाओं को इनमें अश्लील तरीके से दिखाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, क्योंकि BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट उनके नाम का भी ऐलान किया है। लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं, उनमें अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल हैं, जो क्रमशः अपनी वर्तमान गांधीनगर और लखनऊ सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग (EC) की फुल बेंच रविवार को राज्य में पहुंची। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के साथ तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग का दल जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक भी करेगा।
पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव के लिए BJP की पूरी लिस्ट: