फिल्म पद्मावती की रिलीज टल सकती है। संजय लीला भंसाली ने 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज के लिए सेंसर बोर्ड को जो अर्जी दी थी, उसे सेंसर बोर्ड ने तकनीकी वजह बताकर लौटा दिया है। बोर्ड ने अभी तक फिल्म का रिव्यू भी नहीं किया है। इसलिए माना जा रहा है कि 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज करने की संभावना अब कम ही है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र को लिखा था कि 1 दिसंबर को नगरपालिका चुनाव के परिणाम आने हैं। इसलिए उस दिन ये विवादित फिल्म रिलीज होने से कानून-व्यवस्था संभालने में दिक्कत हो सकती है। अलग-अलग सामाजिक संगठन फिल्म के खिलाफ अभी से धरने प्रदर्शन कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज को बाधित करने की धमकी भी दे रहे हैं।