Adani Group News: अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसमें बिकवाली का दबाव एक रिपोर्ट के चलते है। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अबूधाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) इन दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटा रही है। इसके चलते दोनों कंपनियों के शेयर फिसल गए हैं। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयर 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 809 रुपये (Adani Energy Solutions Share Price) और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 988.20 रुपये के भाव (Adani Green Energy Share Price) पर बंद हुए हैं।
Adani Green और Adani Energy में कितनी है IHC की हिस्सेदारी
अदाणी ग्रुप की दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए IHC ने एक खरीदार के साथ सौदा भी कर लिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी इसे अपनी पोर्टफोलियो रीब्रांडिंग स्ट्रैटेजी का एक हिस्सा बता रही है। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया कि खरीदार कौन है। IHC की अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.26 फीसदी हिस्सेदारी है और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.41 फीसदी। ये हिस्सेदारी IHC ने सितंबर 2022 में खरीदी थी।
तीन कंपनियों में है निवेश
IHC ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 200 करोड़ डॉलर का प्राइमरी कैपिटल इवेस्टमेंट किया था। अब इसकी दो कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब अदाणी ग्रुप अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग के झटके से उबरने की कोशिश कर रहा है। हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था लेकिन शेयर इस झटके को संभाल नहीं सके और लोट गए। अदाणी ग्रुप की कोशिशों के चलते इसमें रिकवरी शुरू हुई लेकिन अभी तक ग्रुप इस झटके से पूरी तरह उबर नहीं पाया है।