Credit Cards

Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Dixon Technologies का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

निफ्टी में 19300, 19400 और 19500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 19200, 19100 और 19000 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43300, 43400 और 43500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 43200, 43100 और 43000 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

अपडेटेड Oct 25, 2023 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
Dixon Technologies पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने 2280 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सेंसेक्स करीब 414 अंक और निफ्टी लगभग 122 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। मिडकैप में जीएसपीएल, नालको, आईआरबी इंफ्रा, प्रेस्टीज एस्टेट, एलएंडटी फाइनेंस और जेएसपीएल के शेयरों में अच्छी मजबूती नजर आई। निफ्टी में एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं टॉप एफएंडओ गेनर्स में जेएसपीएल, इंटरग्लोब एविएशन, जुबिलेंट फूड, बलरामपुर चीनी और आरबीएल बैंक के शेयर शामिल दिखे। जबकि टॉप एफएंडओ लूजर्स में भारत फोर्ज, श्रीराम फाइनेंस, लॉरस लैब्स के शेयर शामिल रहे। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19300, 19400 और 19500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19200, 19100 और 19000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43300, 43400 और 43500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43200, 43100 और 43000 के स्तर पर नजर आये।


    एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 1 दिन में कमाया 5% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने 5 स्टॉक्स पर खेला दांव

    Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स

    Bajaj Auto Future : खरीदें - 5390 रुपये, टारगेट - 5480 रुपये, स्टॉपलॉस - 5350 रुपये

    Can Fin Homes Future : बेचें - 722 रुपये, टारगेट - 700/690 रुपये, स्टॉपलॉस - 738 रुपये

    Deepak Nitrite Future : बेचें - 1991 रुपये, टारगेट - 1950/1940 रुपये, स्टॉपलॉस - 2030 रुपये

    आज का सस्ता ऑप्शनः Dixon Technologies

    आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए हैं Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने Dixon Technologies पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Dixon Technologies की अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 2280 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 24 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 36 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 12 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।