Nifty पर सबसे तेज Eicher Motors में हो रही खरीदारी, इस कारण धड़ाधड़ चढ़ रहे शेयर

Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के बुलेट और ट्रैक्टर बेचने वाली आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। यह खरीदारी इतनी तेज है कि आज निफ्टी 50 (Nifty 50) में सबसे अधिक तेजी इसी के शेयरों में है। इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 5 फीसदी उछल गए। जानिए कि ब्रोकरेज फर्म का क्या रुझान है

अपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक कॉम्पटीशन से जुड़ी चिंताएं थोड़ी फीकी हुई हैं, दोपहिया गाड़ियों की मांग रिकवर हो रही है, इंडस्ट्री प्रीमियम लेवल पर पहुंच रही है और निर्यात भी अनुकूल है जिसके चलते Eicher Motors की ग्रोथ अच्छी दिख रही है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के बुलेट और ट्रैक्टर बेचने वाली आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। यह खरीदारी इतनी तेज है कि आज निफ्टी 50 (Nifty 50) में सबसे अधिक तेजी इसी के शेयरों में है। इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 5 फीसदी उछल गए। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया जिसके चलते आयशर मोटर्स के शेयरों को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट बना है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 4.59 फीसदी की तेजी के साथ 3539 रुपये पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में आज यह 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 3472.05 रुपये के भाव (Eicher Motors Share Price) पर बंद हुआ है।

    Jefferies ने क्यों बढ़ाया टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक कॉम्पटीशन से जुड़ी चिंताएं थोड़ी फीकी हुई हैं, दोपहिया गाड़ियों की मांग रिकवर हो रही है, इंडस्ट्री प्रीमियम लेवल पर पहुंच रही है और निर्यात भी अनुकूल है जिसके चलते आयशर मोटर्स की ग्रोथ अच्छी दिख रही है। ऐसे में जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4000 रुपये से बढ़ाकर 4150 रुपये कर दिया है। जेफरीज के मुताबिक दोपहिया गाड़ियों की मांग में जो रिकवरी दिख रही है और प्रीमियम बाइक्स की मांग बढ़ रही, उससे रॉयल एनफील्ड फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है।


    Delta Corp में लगातार सातवें दिन गिरावट, दो दिन में 23% टूटा शेयर, Ashish Kacholia ने बेच दी इतनी हिस्सेदारी

    6 महीने में 25% रिकवर हुआ Eicher Motors

    आयशर मोटर्स के शेयर पिछले साल 1 नवंबर 2022 को एक साल के हाई 3,886 रुपये पर थे। इसके बाद पांच महीने में यह 27 फीसदी टूटकक 28 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 2835.95 रुपये पर आ गया। हालांकि फिर शेयरों में खरीदारी का रुझान लौटा और उतार-चढ़ाव के साथ 25 फीसदी रिकवर हो चुका है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 26, 2023 11:59 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।