EMS Investment Strategy: वाटर और वेस्टवाटर सर्विसेज मुहैया कराने वाली EMS के शेयरों की आज कमजोर मार्केट में भी शानदार एंट्री हुई। 211 रुपये के शेयर आज BSE पर 281.55 रुपये के भाव यानी 33.44 फीसदी प्रीमियम और NSE पर 282.05 रुपये यानी 33.67 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई है लेकिन अभी भी आईपीओ निवेशक तगड़े मुनाफे में हैं। अब आगे के रुझान की बात करें तो कुछ एनालिस्ट्स ने मुनाफा बुक करने की सलाह दी है लेकिन स्टॉक्सबॉक्स (StoxBox) ने मीडियम से लॉन्ग टर्म तक शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। इसके शेयर आज बीएसई पर 279.75 रुपये और एनएसई पर 278.90 रुपये (EMS Share Price) पर बंद हुए हैं।
EMS को लेकर एक्सपर्ट्स का ये है रुझान
स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट श्रेयांश शाह के मुताबिक कंपनी के अधिकतर प्रोजेक्ट्स को वर्ल्ड बैंक से फंड मिल रहा है जिसके चलते इसका कैश फ्लो मजबूत है और कोई बुरा कर्ज भी नहीं है। मजबूत परफॉर्मेंस के दम पर कंपनी को और प्रोजेक्ट्स लेने में मदद मिलती है। ऐसे में श्रेयांश इस कंपनी को लेकर काफी पॉजिटिव हैं और जिन्हें आईपीओ में शेयर एलॉट हुए हैं, उन्हें मीडियम से लॉन्ग टर्म तक शेयर होल्ड करने की सलाह दी है।
स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्र का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल्स और तगड़े सब्सक्रिप्शन के दम पर कमजोर मार्केट में भी ईएमएस की लिस्टिंग बहुत शानदार रही। उन्होंने सलाह दी है कि जो निवेशक लिस्टिंग मुनाफा बुक करना चाहते हैं, वे कर सकते हैं लेकिन जो इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करना चाहते हैं, उन्हें 255 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। कंपनी के कारोबार की बात करें तो इसका ऑर्डर बुक मजबूत है और सरकार इंफ्रा डेवलपमेंट पर जो जोर दे रही है, उससे इसे काफी फायदा मिलेगा।
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का मानना है कि इसका आईपीओ वैल्यूएशन बहुत सही लेवल पर था और इसका कारोबारी आउटलुक काफी बेहतर है जिसके चलते ईएमएस की शानदार लिस्टिंग हुई। प्रशांत ने लिस्टिंग मुनाफे को बुक करने की सलाह दी है और रिस्क वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म तक होल्ड करने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।