Credit Cards

Global market : लगातार दूसरे दिन US मार्केट में भारी गिरावट , Dow 876 अंक और Nasdaq 531 अंक लुढ़का

US में मंदी के संकेत नजर आ रहे हैं। 2 और 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

अपडेटेड Jun 14, 2022 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
BITCOIN की सांस फूल रही है और ये 23 फीसदी से ज्यादा टूट कर 21000 डॉलर के नीचे आ गया है

लगातार दूसरे दिन US मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। Dow 876 अंक और Nasdaq 531 अंक लुढ़का है। S&P इंडेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। S&P 500 जनवरी की ऊंचाई से 21 फीसदी टूटा है। S&P 500 इंडेक्स लुढ़ककर बियर मार्केट में पहुंच गया है। उधर आज से फेड की बैठक शुरू हो गई है। कल फेड का फैसला आएगा। निवेशकों को आशंका है कि US फेड ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ा सकता है। Goldman Sachs और JP Morgan का भी अनुमान है कि US फेड ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ा सकता है।

US में मंदी के संकेत

US में मंदी के संकेत नजर आ रहे हैं। 2 और 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दस साल के US बॉन्ड की यील्ड 3.3 फीसदी के पार चला गया है। मार्च 2020 के बाद बॉन्ड की यील्ड में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। उधर भारत के 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 7.604 फीसदी पर आ गई है। इस बीच कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 122 डॉलर के करीब है। वहीं, डॉलर इंडेक्स 105 के करीब पहुंचा गया है।


Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

क्रिप्टो बाजार में हाहाकार

दुनियाभर की क्रिप्टो करेंसी में भूचाल आ गया है। 2-3 दिनों में 200 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप साफ हो गया है। ऊंचाई से क्रिप्टोकरंसी 60 फीसदी से ज्यादा टूटे हैम। क्रिप्टोकरंसी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे चला गया है। ये मार्केट 3 ट्रिलियन डॉलर से कम होकर 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आया है। क्रिप्टो लेंडिंग फर्म सेल्सियस नेटवर्क ने पैसे निकालने पर रोक लगा दी है।

BITCOIN की सांस फूल रही है और ये 23 फीसदी से ज्यादा टूट कर 21000 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं, ETHEREUM 23 फीसदी, XRP 16 फीसदी और LITECOIN 17 फीसदी टूटा है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 88 अंक नीचे दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2 फीसदी टूटकर 26446.82 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 1.09 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 15938 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.90 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 20878 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.15 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3221.36 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।