टूटते बाजार में भी चढ़ गया IIFL Finance, निवेश के लिए कैसा शेयर है यह?

घरेलू मार्केट में बिकवाली के दबाव के बीच IIFL Finance के शेयर आज काफी मजबूत स्थिति में हैं। इसके शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत दिख रहे है। रिटेल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में मजबूत ग्रोथ, अगले साइकिल में एसेट क्वालिटी में कम उतार-चढ़ाव के आसार और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) में विस्तार के चलते ब्रोकरेज इसे लेकर काफी पॉजिटिव हैं

अपडेटेड Sep 20, 2023 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
जून 2023 तिमाही में 830 करोड़ डॉलर के एसेट्स वाले IIFL Finance ने अपने पोर्टफोलियो को काफी डाइवर्सिफाई कर लिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    घरेलू मार्केट में बिकवाली के दबाव के बीच IIFL Finance के शेयर आज काफी मजबूत स्थिति में हैं। इसके शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत दिख रहे है। रिटेल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में मजबूत ग्रोथ, अगले साइकिल में एसेट क्वालिटी में कम उतार-चढ़ाव के आसार और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) में विस्तार के चलते ब्रोकरेज इसे लेकर काफी पॉजिटिव हैं। HSBC ग्लोबल रिसर्च ने हाल ही में इसकी कवरेज शुरू की थी और खरीदारी की रेटिंग दी थी लेकिन इसका कहना है कि कंपनी की मजबूत स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से इसकी रेटिंग करनी पड़ सकती है। आज यह 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 591.95 रुपये (IIFL Finance Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 594.55 रुपये तक गया था।

    IIFL Finance के लिए क्या है टारगेट प्राइस

    HSBC के एनालिस्ट अभिषेक मुरर्का (Abhishek Murarka) के मुताबिक लायबलिटी मैनेजमेंट में सुधार, मजबूत रिस्क मैनेजमेंट, डिस्ट्रीब्यूशन और टेक्नोलॉजी में आक्रामक तरीके से निवेश और को-लेंडिंग मॉडल, इन चार स्ट्रैटेजी से कंपनी को काफी मदद मिली है। वित्त वर्ष 2014-19 के बीच इसे 16-34 फीसदी कर्ज शॉर्ट टर्म पेपर के जरिए मिला जिससे एसेट्स और लायबिलिटीज के बीच निगेटिव गैप बना। हालांकि अब IIFL ने शॉर्ट टर्म के कर्ज पर अपनी निर्भरता कम की है और लिक्विड बैलेंस शीट मेंटेन है।


    कमजोर मार्केट में भी Tata Motors के शेयर मजबूत, इन दो वजहों से बढ़ी खरीदारी

    कंपनी ने बैंकों के साझेदारी में को-लेंडिंग मॉडल अपनाया है जिससे कैपिटल फ्री होगी और इससे इक्विटी पर रिटर्न बढ़ेगा और रिस्क भी कम होगा। HSBC का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-26 में इसका एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 25 फीसदी, RoA 3.5-3.8 फीसदी, RoE 21-22 फीसदी और EPS 28 फीसदी के CAGR (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है। इन सब बातों को देखते हुए HSBC ने IIFL Finance में निवेश के लिए 790 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 33 फीसदी अपसाइड है।

    RR Kabel IPO Listing: SEBI के नए नियमों से पहली लिस्टिंग, 14% प्रीमियम पर एंट्री

    लेकिन निवेश को लेकर यह रिस्क भी है

    IIFL Finance में निवेश को लेकर कुछ रिस्क भी हैं। जैसे कि कारोबार का साइकिल नेचर, को-लेंडिंग से जुड़ा नियामकीय बदलाव, लिक्विडिटी से जुड़ी दिक्कतें और रेपो रेट में बदलाव इत्यादि। जून 2023 तिमाही में 830 करोड़ डॉलर के एसेट्स वाले इस NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) ने अपने पोर्टफोलियो को काफी डाइवर्सिफाई कर लिया है। यह गोल्ड और प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन मुहैया कराता है, पर्सनल लोन और अफोर्डेबल हाउसिंग लोन देता है और माइक्रोफाइनेंस भी करता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 20, 2023 1:20 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।