KK Shah Hospitals IPO Listing: हॉस्पिटल चलाने वाली केके शाह हॉस्पिटल्स (KK Shah Hospitals) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। हालांकि मुनाफावसूली के चलते शेयरों पर दबाव बना। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 13 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 45 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE SME पर इसकी 56.10 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 25 फीसदी का लिस्टिंग गेन (KK Shah Hospitals Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर उछल गए। उछलकर 58.90 रुपये (KK Shah Hospitals Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी लेवल पर बंद भी हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 21 फीसदी मुनाफे में हैं।
KK Shah Hospitals IPO को कैसा रिस्पांस मिला था?
केके शाह हॉस्पिटल्स का 8.78 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 37-31 अक्टूबर के बीच खुला था। ओवरऑयल यह आईपीओ 13.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 9.41 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 19.50 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
केके शाह हॉस्पिटल्स (पूर्व नाम जीवन पर्व हेल्थकेयर) मध्य प्रदेश के रतलाम में मौजूद अपने हॉस्पिटल के जरिए इनपेशेंट और आउटपेशेंट हेल्थकेयर सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के एक प्रमोटर डॉ कीर्ति कुमार शाह ने रतलाम में 1976 में एक क्लीनिक शुरू किया था और 1991 में शाह मैटर्निटी एंड नर्सिंग होम के नाम से नर्सिंग होम शुरू किया। इसके बाद डॉ कीर्ति ने शाह हॉस्पिटल शुरू कर अपनी सर्विसेज का विस्तार किया। केके शाह हॉस्पिटल में 25 से अधिक बेड्स हैं और सीटी स्कैन, डेक्सा स्कैन्स, बीएमडी, सोनोग्राफी और एक्स-रे मशीन जैसी डायग्नोस्टिक डिवाइसेज हैं। यहां कई डॉक्टर अपनी सर्विसेज देते हैं।