Vrundavan Plantation IPO Listing: नर्सरी कारोबार करने वाली व्रुंदावन प्लांटेशन (Vrundavan Plantation) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 18 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE SME पर इसकी 107 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन की बजाय करीब 1 फीसदी का घाटा हो गया। लिस्टिंग के बाद तो शेयर और नीचे आए। फिसलकर यह 101.65 रुपये (Vrundavan Plantation Share Price) पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक करीब 6 फीसदी घाटे में हैं।
Vrundavan Plantation IPO में खुदरा निवेशकों ने खूब लगाए थे पैसे
व्रुंदावन प्लांटेशन का 15.29 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 18.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 25.51 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 14.16 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में होगा।
व्रुंदावन नर्सरी कारोबार में 1997 से है। इसका काम जमीन तैयार करना और उनके रखरखाव के साथ-साथ बागवानी और पेड़ लगाने, सिंचाई का है। कंपनी का लक्ष्य भारत समेत दुनिया को हरा-भरा करने के लिए वन क्षेत्र को बढ़ाने और मौजूदा वनों की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 1 करोड़ हेक्टेयर वन और गैर-वन भूमि की देख-रेख करना है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2023 इसे 17.33 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था और 1.81 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल हुआ था। इस पर 17.47 लाख रुपये का कर्ज था।