Multibagger Stocks: बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, ब्रोकरेज अभी और तेजी का देख रहे दम

Multibagger Stocks: बिड़ला ग्रुप (Birla Group) की बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) के शेयर इस वित्त वर्ष अब तक करीब 44 फीसदी उछल चुके हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अब भी इसके शेयरों में तेजी का दम बचा हुआ है। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं

अपडेटेड Nov 11, 2023 पर 10:05 AM
Story continues below Advertisement
Birla Corporation के शेयर 28 मार्च 2023 को 12.65 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 1272.80 रुपये में है यानी कि निवेशकों के एक लाख रुपये महज 20 साल में एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: बिड़ला ग्रुप (Birla Group) की बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) के शेयर इस वित्त वर्ष अब तक करीब 44 फीसदी उछल चुके हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अब भी इसके शेयरों में तेजी का दम बचा हुआ है। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं और उनके दिए टारगेट के हिसाब से यह मौजूदा लेवल से 15 फीसदी से भी अधिक उछल सकता है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 1272.80 रुपये (Birla Corporation Share Price) के भाव पर हैं।

    ब्रोकरेज का क्या है रुझान

    सितंबर तिमाही में बिड़ला कॉरपोरेशन की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 15 फीसदी रही जो हेल्दी है और यूनिट EBITDA भी तिमाही आधार पर प्रति मीट्रिक टन 20 रुपये सुधरकर 678 रुपये प्रति मीट्रिक टन पर पहुंच गया। उत्तरी और केंद्रीय भारत में बिड़ला कॉरपोरेशन की बड़े पैमाने पर खुदरा स्पेस में मौजूदगी है जिसके चलते यह एचडीएफसी सिक्योरिटीज की पसंद बनी हुई है।


    Warren Buffett पर बड़ा खुलासा, अपने ही बनाए नियमों के खिलाफ बेचे-खरीदे शेयर

    मुकुटबन के प्रोडक्शन में तेजी, इस वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में इंसेंटिंव के जुटान, तेल की कीमतों में गिरावट और लागत कम करने के लिए बाकी कोशिशों से इसके मार्जिन में रिकवरी की उम्मीद है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने 1465 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है।

    LIC Q2 Results: 50% गिर गया मुनाफा, लेकिन एलआईसी ने इस कारण कहा कि नहीं हो सकती तुलना

    Birla Corporation ने 20 साल में बनाया करोड़पति

    बिड़ला कॉरपोरेशन के शेयर 28 मार्च 2023 को 12.65 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 1272.80 रुपये में है यानी कि निवेशकों के एक लाख रुपये महज 20 साल में एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है, बल्कि शॉर्ट टर्म में भी इसने शानदार कमाई कराई है। 27 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 843.05 रुपये पर था। इसके बात सात महीने में यह करीब 59 फीसदी उछलकर 11 सितंबर 2023 को एक साल के हाई 1337.00 रुपये पर पहुंच गया।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Nov 11, 2023 10:05 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।