Multibagger Stocks: बालाजी शक्ति ब्रांड के तहत टीएमटी सरिया बनाने वाली दिग्गज कंपनी जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries) के शेयरों ने निवेशकों को चौंका दिया है। जय बालाजी के शेयर सिर्फ लॉन्ग टर्म ही नहीं, बल्कि शॉर्ट टर्म में भी बड़े धमाकेदार साबित हुए हैं। सात साल में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है तो महज 11 महीने में यह 17 गुना से अधिक उछलकर एक साल के निचले स्तर से रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। कंपनी की वित्तीय सेहत भी बहुत धमाकेदार दिख रही है और सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9 गुने से अधिक उछल गया। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 585.75 रुपये (Jai Balaji Share Price) पर बंद हुए हैं।
लॉन्ग ही नहीं, शॉर्ट टर्म में भी धमाकेदार
जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर 25 फरवरी 2016 को महज 5.70 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 585.75 रुपये पर है यानी कि महज सात साल में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को एक करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। अब अगर एक साल के भीतर शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 नवंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 37.50 रुपये पर था। इसके बाद महज 11 महीने में यह 1605 फीसदी उछलकर पिछले महीने 23 अक्टूबर 2023 को 639.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
जय बालाजी लोहे और स्टील के प्रोडक्ट्स बनाती है। जय बालाजी इंडस्ट्रीज स्पंज आयरन, पिग आयरन, फेरो एलॉयज, एलॉय कॉर्बन और माइल्ड स्टील बिलेट्स, एलॉय कॉर्बन और माइल्ड स्टील राउंड, टीएमटी सरिया, डक्टाइल आयनर पाइप्स के साथ बिजली तैयार करती है। पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिसा और झारखंड में इसके आठ इंटीग्रेटेड स्टील मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका स्टैंडएलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 852 फीसदी यानी 9 गुने से अधिक उछलकर 201.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जून तिमाही में इसे 170.43 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू 13 फीसदी उछलकर 1546.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।