Multibagger Stocks: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न देते हैं तो कुछ शेयर ऐसे हैं जो शॉर्ट टर्म में भी कमाऊ साबित होते हैं। ऐसा है एक शेयर है एग्रोकेमिकल कंपनी किलपेस्ट (Killpest) का। लॉन्ग टर्म में इसने महज 8 साल में एक लाख के निवेश पर करोड़पति बना दिया। वहीं एक साल में इसने निवेश को ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमी नहीं है और मौजूदा लेवल से यह 46 फीसदी से भी ऊपर उछल सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 810.15 रुपये (Killpest Share Price) पर बंद हुआ है। तीन दिन पहले सोमवार 11 सितंबर को यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर था।
8 साल में ही बना दिया करोड़पति
किलपेस्ट के शेयर 24 सितंबर 2015 को महज 7.90 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 10155 फीसदी ऊपर 810.15 रुपये पर है यानी कि महज 8 साल में किलपेस्ट ने एक लाख के निवेश को एक करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। यह शेयर लॉन्ग टर्म ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी निवेश के लिए शानदार साबित हुआ है। पिछले साल 29 सितंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 315.05 रुपये पर था। इसके बाद एक साल से भी कम समय में यह 175 फीसदी से अधिक उछलकर 11 सितंबर 2023 को 867 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस लेवल से फिलहाल यह 6 फीसदी से भी ज्यादा नीचे आ चुका है।
Kilpest में अब आगे क्या है रुझान
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने 11 सितंबर की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में किलपेस्ट को खरीदारी की रेटिंग दी है। नुवामा के मुताबिक भारत में मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स का बाजार करीब 300-400 करोड़ रुपये का है और इस मार्केट में किलपेस्ट की 10-12.5 फीसदी हिस्सेदारी है यानी किलपेस्ट के लिए ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा के मुताबिक शेयरों में हालिया तेजी के बावजूद यह शेयर दिग्गज डायग्नोस्टिक कंपनियों डॉ लाल पैथलैब्स और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के औसत P/E रेश्यो से करीब 51 फीसदी डिस्काउंट पर है।
हेल्दी बैलेंस शीट, बिजनेस क्लासिफिकेशन में बदलाव और मॉलीक्यूलर डाइग्नोस्टिक्स बिजनेस में ग्रोथ की मजबूत गुंजाइश के चलते नुवामा ने इसे फिर से रेटिंग दी है। किलपेस्ट ने अपनी सब्सिडियरी 3बी ब्लैक बॉयो बॉयोटेक इंडिया को पैरेंट कंपनी में मिलाकर इसे 3बी ब्लैकबॉयो डीएक्स करने का फैसला किया है। अब एग्रोकेमिकल कंपनी की बजाय यह डॉयग्नोस्टिक कंपनी होगी। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-26 के बीच इसकी कमाई 22 फीसदी के CAGR से बढ़ सकती है। इन सब बातों तो देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 1184 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।